पतंजलि एलोवेरा जूस में निकला कॉकरोच-मच्छर, पीड़ित ने की खाद्य विभाग से शिकायत
शामली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के एलोवेरा जूस में मच्छर और कॉकरोच मिलने से हड़कंप मच गया है। शामली के झिंझाना थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी अनिल ने आरोप लगाया है कि पतंजलि स्टोर से लाए एलोवेरा जूस में की बोतल में मरा हुआ कॉकरोच और मच्छर पड़े हुए थे। इसके बाद उन्होंने बोतल की सील नहीं खोली और इसकी शिकायत शामली खाद्य विभाग से की है। पीड़ित अनिल एक कपड़ा व्यापारी हैं।
स्टोर मालिक से भी की शिकायत
अनिल ने बताया कि जूस की बोतल में कॉकरोच और मच्छर निकलने के बाद वो इसकी शिकायत करने पतंजलि स्टोर मालिक के पास पहुंचे। स्टोर मालिक ने उन्हें वो बोतल वापस करके दूसरी बोतल ले जाने को कहा, लेकिन अनिल ने ऐसा नहीं किया।
काफी वक्त से पी रहे हैं एलोवेरा जूस
अनिल के मुताबिक, बाबा रामदेव के इस जूस पर उन्हें बहुत विश्वास है। पेट को साफ और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वो इस जूस को आंवले के साथ मिलाकर सुबह और शाम लेते हैं। इससे उन्हें काफी फायदा भी हुआ है, लेकिन जूस में मरा हुआ कॉकरोच और मच्छर निकलने से उनके विश्वास को धक्का पहुंचा है।
नीचे देखिए, वीडियो में पतंजलि के एलोवेरा जूस में कॉकरोच और मच्छर...