Kumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य की इमरजेंसी का महा प्लान का कमिश्नर ने समीक्षा, लगाई फटकार
Kumbh 2025: कुंभ क्षेत्र में किसी इमरजेंसी की स्थिति में इन्हीं शहरी हॉस्पिटल को तैयार किया जा रहा है। कमिश्नर प्रयागराज ने इन्हीं इमरजेंसी सेवाओं का अवलोकन किया और स्थिति बेहतर न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।;
Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कुंभ क्षेत्र से लेकर कुंभ क्षेत्र के बाहर शहरी इलाकों में है। कुंभ क्षेत्र में किसी इमरजेंसी की स्थिति में इन्हीं शहरी हॉस्पिटल को तैयार किया जा रहा है। कमिश्नर प्रयागराज ने इन्हीं इमरजेंसी सेवाओं का अवलोकन किया और स्थिति बेहतर न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।।
महाकुंभ की स्वास्थ्य सेवा इमरजेंसी महा प्लान की हकीकत
महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज शहर केस्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति समीक्षा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति में किया। उन्होंने एसआरएन हॉस्पिटल परिसर में जाकर सभी संबंधित चिकित्सकों के साथ महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में महाकुंभ के दृष्टिकोण से इमर्जेंसी बेड, ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड की आपूर्ति, सिविल वर्क्स तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को समय अंतर्गत पूर्ण कराने एवं चिकित्सालय में इमर्जेंसी महाकुंभ प्लान के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
विभिन्न वार्डों की जानी हकीकत
कमिश्नर चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा बिल्डिंग, बर्न वार्ड, एनएचएम के क्रिटिकल केयर सेंटर तथा नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए फायर एक्सटिंगुशर को देखा तथा आपातकालीन स्थिति में उसको चलाने के लिए मैन पॉवर की क्या व्यवस्था है उसकी जानकारी ली। परन्तु पूछे जाने पर ट्रेन्ड मैन पावर की कमी पाई गई जिस पर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग कराते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए।कुंभ के दृष्टिगत चल रहे सिविल वर्क्स के निरीक्षण के दौरान कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई तथा अपेक्षित मात्रा में लेबर नहीं लगाए गए थे जिस पर मण्डलायुक्त ने चारों संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को अतिरिक्त मैनपॉवर लगाते हुए सभी कामों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।