भूतों को पकड़ेगी UP पुलिस,प्रेतों से परेशान शख्स ने दी थाने में शिकायत

Update:2016-04-25 19:08 IST

लखीमपुर-खीरी: कई बार भैंस, कुत्ते, मुर्गी की तलाश कर चर्चा में आ चुकी यूपी पुलिस अब भूतों को पकड़ेगी। पुलिस को भूतों को पकड़ने के साथ 'विक्टिम फैमिली' को उनसे सुरक्षा भी देनी है। लखीमपुर के थाने में एक व्यक्ति ने भूतों के खिलाफ तहरीर दी है।

किसने दी है शिकायत

-लखीमपुर के थाना भीरा के गांव पौथेपुरवा के निवासी बब्लू सिंह ने पुलिस को शिकायत देतकर भूत-प्रेतों से निजात दिलाने की बात कही।

-पुलिस ने पहले तो इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन तहरीर मिलने के दो दिन बाद बब्लू के घर में लग रही रहस्यमय आग से पुलिस हैरान है।

यह भी पढ़ें...काशी में पुलिस ढूंढ़ रही गुमशुदा सांड,चिपकाए गए पोस्टर-50 हजार का इनाम

क्या कहा बब्लू ने?

-किसान बब्लू सिंह ने बताया कि उसके घर में हर दूसरे दिन रहस्यमई तरीके से आग लग जाती है।

-आग के कारणों का पता भी नहीं चलता। घर में रखा सामान जल जाता है।

-उसका ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट होकर चल पड़ता है। घर में हो रही अजीबो-गरीब चीजों से वह तंग आ चुका है।

बब्लू का घर

-लोगों के शंका जाहिर करने पर उसने निजात पाने के लिए एक तांत्रिक का भी सहारा लिया।

-घर बुलाकर तंत्र-मंत्र कराया। लेकिन यह हथकंडा भी बेअसर साबित रहा।

-बब्लू सिंह गांव का एक शख्स विश्राम ने जादू-टोने से भूतों को उसके यहां भेज रहा है।

-विश्राम कहता है कि जब तक वह उसे पैसे नहीं देगा तब तक उसके घर ऐसे ही आग लगती रहेगी।

-विश्राम ने उसके घर टोना-टोटका कराने की भी बात स्वीकारी।

क्या कहती है पुलिस

एसओ भीरा ब्रजराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बब्लू ने तहरीर देकर घर में आग लगने और नुकसान होने की बात बताई। उसका कहना है कि टोना-टोटका कराकर भूत-प्रेतों के जरिए ऐसा कराया जा रहा है। लेकिन पुलिस इसे दरकिनार कर आग लगने के असल कारण तलाश रही है। उसके घर आग कौन लगा रहा है इसका पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News