बलरामपुर: राजनीतिक गलियारों में अपने दबंग व्यवहार के लिए विख्यात बलरामपुर के पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जहीर पर गोंडा में रहने वाले एक परिवार ने पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार की गोंडा में एक जनरल मर्चेंट की दुकान है। पीड़ित परिवार ने धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दी है। हालांकि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। अभी यह भी निश्चित नहीं हो पाया है कि रिकॉर्डिंग में रंगदारी मांगने वाली आवाज रिजवान जहीर की ही है।
क्या है पूरा मामला
-यह मामला कोतवाली नगर के चौक बाजार का है।
-चौक बाजार में में0 रामलाल किशनलाल के नाम से अरुण कुमार की एक जनरल मर्चेंट शॉप है।
-अरुण कुमार का आरोप है कि 28 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर 9918386683 पर 9120659365 नंबर से एक कॉल आया था।
-फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम रिजवान जहीर बताते हुए चुनाव लड़ने के लिए 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
-साथ ही फोन पर शख्स ने धमकी दी थी कि जिस थाने में देना है दे दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
-उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने मांगी गई रकम मुझे 24 घंटे में नहीं दिया तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
-29 फरवरी को पीड़ित के पास उसी नंबर से दोबारा कॉल आई लेकिन डर से पीड़ित परिवार ने कॉल रिसीव नहीं किया।
-पीड़ित परिवार ने धमकी भरे इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया।
नहीं हो सकी रिजवान जहीर से बात
-इस मामले की हकीकत जानने के लिए newztrack.com ने रिजवान जहीर को कई बार कॉल की लेकिन उनका कॉल रिसीव न होने की वजह से उनसे संपर्क न हो सका।
क्या कहना है एसपी का
-गोंडा के एसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच हो रही है।
-मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।
-तीन दिनों में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
कौन है रिजवान जहीर
-रिजवान जाहिर बलरामपुर जिले में मुस्लिमो के हमदर्द के रूप में सामने आये थे।
-एक समय ऐसा भी था जब हर मुसलमान उनको अपना मसीहा मानने लगा था।
-रिजवान जहीर ने साल 1998 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और 312831 वोट पाकर भाजपा के सत्यदेव सिंह को हराकर सांसद बने।
-दोबारा साल 1999 में हुये लोकसभा चुनाव में रिजवान ने फिर सपा से चुनाव लड़ा और 255267 वोट पाकर जीत हासिल की थी।
-इस चुनाव में उन्होंने बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र भीष्मशंकर उर्फ़ कुशल तिवारी को हराया।
सपा सुप्रीमो को किया था चैलेंज
-रिजवान ने बढ़ती लोकप्रियता के मद में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को अपने सामने चुनाव लड़ने का खुला चैलेंज किया था।
-मामला बढ़ने के बाद सपा ने रिजवान को पार्टी से निकाल दिया था।
-साल 2004 में रिजवान जहीर ने बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
-इस चुनाव में 270941 वोट पाकर भाजपा के बृजभूषण सिंह ने जीत दर्ज की।