लखनऊ: कम्प्यूटर अनुदेशकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सीएम आॅफिस का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। अनुदेशकों ने विरोध जताया तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं।
क्या है पूरा मामला
-रविवार को सीएम अखिलेश यादव के सलाहकार आलोक रंजन से बातचीत हुई थी।
-अनुदेशकों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र जिला प्रसाशन को सौंपा है।
-राजकीय/अशासकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 4000 कम्प्यूटर शिक्षक पिछले पांच सालों से काम कर रहे थे।
-2500 कम्प्यूटर शिक्षकों की सेवाएं डेढ़ साल पहले निरस्त कर दी गईं।
-शेष 1500 कम्प्यूटर शिक्षकों की सेवाएं 31 मार्च 2016 समाप्त कर दी जाएंगी।