इमरान मसूद बोले- नोटबंदी-GST का खामियाजा भुगतेगी BJP, BSP तो रेस में भी नहीं

twitter-grey
Update:2017-10-30 17:31 IST
इमरान मसूद बोले- नोटबंदी-GST का खामियाजा भुगतेगी BJP, BSP तो रेस में भी नहीं
  • whatsapp icon

लखनऊ: यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद 8 नवम्बर को सहारनपुर पहुंच रहे हैं। नगर निकाय चुनाव में महापौर (मेयर) प्रत्याशी का नामांकन कराने के बाद गुलाम नबी आज़ाद वापस दिल्ली चले जाएंगे। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने दावा किया है, कि महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी की मार से किसान, गरीब सभी परेशान हैं। ऐसे में निकाय चुनाव में लोग बीजेपी को जरूर सबक सिखाएंगे।

यूपी में नगर निकाय चुनाव कांग्रेस ख़ास तौर पश्चिमी यूपी में पूरे दम-खम से लड़ने की तैयारी कर रही है। फैज़ाबाद, फ़िरोज़ाबाद, मथुरा के साथ ही सहारनपुर में भी पहली बार मेयर पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...फिर बोले राहुल : मोदी जी ने मारे दो टॉरपीडो, एक नोटबंदी और दूसरा GST

मसूद बोले- बसपा लड़ाई में ही नहीं

मुस्लिम बाहुल्य सहारनपुर में कांग्रेस खुद को मेयर पद की रेस सबसे आगे बता रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने दावा किया है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है। मसूद ने कहा, कि 'ज़िले में बसपा लड़ाई में ही नहीं है।' उन्होंने बताया मेयर पद के लिए पार्टी उम्मीदवार का नामांकन कराने के बाद गुलाम नबी आज़ाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें ...राहुल गांधी के ‘पीडी’ ने याद दिला दी केसरी और कुत्ते की प्रेम कहानी

जाति-धर्म से ऊपर उठकर करेंगे वोट

सहारनपुर में पहली बार नगर निगम के लिए चुनाव होने जा रहा है। साल 2014 लोकसभा चुनावों के बाद 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी। यूपी में कांग्रेस को सहारनपुर से ही सबसे ज़्यादा उम्मीद है। कट्टर मुस्लिम चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद का कहना है कि इस चुनाव में मेयर सीट पर जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोग सांप्रदायिक ताक़तों के खिलाफ वोट करेंगे। जिसकी वजह से सभी पदों पर कांग्रेस को सफलता मिलेगी।

 

Tags:    

Similar News