बीजेपी के लिए राम मंदिर है चुनावी मुद्दा: प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जगदीशपुर में अगवानी करने पहुंचे थे। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की ये बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा रहा है लेकिन कांग्रेस के लिए आस्था का मुद्दा है।;

Update:2019-03-29 13:50 IST
फ़ाइल फोटो

अमेठी: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज अमेठी में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा है, जो चुनाव के पहले वो खोलते हैं और चुनाव के बाद बक्से में बंद कर रख देते हैं।

प्रमोद तिवारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जगदीशपुर में अगवानी करने पहुंचे थे। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की ये बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा रहा है लेकिन कांग्रेस के लिए आस्था का मुद्दा है।

ये कोई पहली बार है नहीं राहुल जी के साथ मैं गया था सोनिया जी के साथ मैं गया था। राम मंदिर का मसला अदालत तय करे या बातचीत से तय हो, प्रियंका जी तो हनुमानगढ़ी दर्शन करने ज रही हैं।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान- गठबंधन की तस्वीर एक दो दिन में साफ हो जाएगी

वहीं प्रियंका गांधी को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका जी के लिए न तो अमेठी नया है और न ही अमेठी के लिए प्रियंका जी नई हैं। वह घर-घर की बेटी हैं और घर-घर की बहन हैं। वह आती रही हैं और आती रहेंगी पर एक चीज तो तय है, पूरे देश की बात कर रहा हूं प्रियंका जी के आने का बहुत ही प्यारा सा असर है।

लोग कहते हैं प्रियंका गांधी नहीं लौट के दूसरी इन्दिरा गांधी आई हैं। लोग प्रियंका जी में इंदिरा गांधी की झलक देख रहे हैं। काम करने के ढंग से और सीखने की ललक में और मैं कहूंगा कि जिस ढंग से उन्होंने संभाला है।

ये भी पढ़ें...प्रमोद तिवारी ने मोदी को बताया हिटलर, नोटबंदी पर सुनाया इंदिरा का किस्सा

Tags:    

Similar News