कांग्रेस के इस नेता का बड़ा आरोपः मोदी के गलत फैसले की कीमत चुका रहा देश
कांग्रेस ने शामली के टपराना गांव में बीती 25 मई कोईद के दूसरे दिन मुसलमानों पर पुलिस द्वारा किये गए बर्बर हमले में शामिल पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।;
लखनऊ: कांग्रेस ने शामली के टपराना गांव में बीती 25 मई कोईद के दूसरे दिन मुसलमानों पर पुलिस द्वारा किये गए बर्बर हमले में शामिल पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने भय के कारण गांव से भागे मुस्लिम परिवारों को वापस बुलाने औरसुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सोमवार को कहा है कि टपराना जैसी घटना, जिसमें पुलिस ने न सिर्फ मुसलमानों कोमारा-पीटा, घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की जिसके चलते गांव के 35घरों के लोगों को गांव से भाग जाना पड़ा उसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें:लंगूर को मास्क पहनाओ: जब बन्दर ने बस में की यात्रा, ट्विटर पर आये ऐसे कमेंट्स
आलम ने लगाया ये संगीन आरोप
आलम ने आरोप लगाया कि मुसलमानों पर हुए इस हमले में पुलिस के साथ ही स्थानीय साम्प्रदायिक तत्व भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोपीरहे मुख्यमंत्री, पुलिस को मुस्लिम विरोधी साम्प्रदायिक गिरोह में तब्दील कर देने परतुले हुए हैं। आलम ने बताया कि बीती 5 जून को अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने गांव का दौरा कर उन्हें रिपोर्ट सौंपी है जिसे कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी को भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी थी। जिसे पकड़ने के बाद पुलिस ने सम्प्रदाय सूचक गालियां देते हुए गांव के सभी मुसलमानों के साथ गाली गलौज किया। जिसकी शिकायत लोगों ने प्रभारी निरीक्षक से की।
100 लोग बिना वर्दी के घूम रहे थे
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने गांवके ही जमशेद नामक व्यक्ति के घर पर गांव वालों के सामने माफी मांगी और भविष्य में पुलिस की तरफ से ऐसी कोई गलती नहीं होने का आश्वासन दिया और कहा कि ऐसी हरकत करने वाले थाने के सभी स्टाफ को वो शाम तक बदल देंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और दूसरे दिन 26 मई को रात में पुलिस की वर्दी में मुंह बांधे करीब 100 लोगों ने जिनमें से कई बिना वर्दी के बाहरी लोग भी थे, इकट्ठा हुए। उन्होंने पहले बिजली काटी फिर मुसलमानों के घरों में जबरन घुस कर तोड़-फोड़ और नगदी और जेवरों की लूटपाट की।
ये भी पढ़ें:चीनी मीडिया के बदले सुर: कहा- टला ‘डोकलाम’ जैसा संकट, लेकिन जारी रहेगा गतिरोध
इस दौरान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को को भी लाठी, डंडे और राइफल की बटों से पीटा। जिसमें करीब 2 दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस उन्हें पीटने के बाद 31 लोगों को पकड़ कर भी ले गयी जिसमें कई नाबालिग बच्चे भी हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से उठाए गएइन लोगों को कहां रखा है इसकी जानकारी भी उनके परिजनों को नहीं है। भय और दहशत के कारण 35 मुस्लिम परिवार गांव छोड़ कर भागने को मजबूर हो गए। वहीं पुलिस गांव में रह गई महिलाओं को रोज धमकी दे रही है कि किसी को भी इसके बारे में बताया तो फिर से उन्हें पीटा जाएगा।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।