Congress Protest on NEET: कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी, अजय राय हिरासत में
Congress Protest on NEET: कांगेस पार्टी ने देश और प्रदेश के तमाम हिस्सों में नीट और नेट परीक्षा लीक मामले को लेकर विरोध किया है।;
Congress Protest on NEET: देश के तमाम हिस्सों में नीट और नेट परीक्षा लीक होने के बाद छात्र-छात्राओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में समाजवादी छात्र सभा और कांग्रेस स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पुतले फूंके जा रहे हैं। नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग की जा रही है। इसी विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी हिरासत में ले लिया गया है। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान छात्रों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया है।
हिरासत में अजय राय
दिल्ली में भी विरोधी
आज 21 जून को योग दिवस के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को छात्रों ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया। बता दें, आज योग दिवस के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाने वाले थे। जब छात्रों को शिक्षा मंत्री के आने की खबर मिली तो उनलोगों ने विरोध में काले झंडे फहराने शुरू कर दिए। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने दिल्ली विश्विविद्यालय की विजिट कैंसिल कर दी। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षा मंत्री का विरोध जताते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी एनटीए ने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। आइसा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर काले झंडे लहराए और यूनिवर्सिटी में उनकी उपस्थिति का विरोध किया। मीडिया से बात करते हुए गुस्साए छात्रों ने बताया कि विरोध के डर से शिक्षा मंत्री कार्यक्रम में आए ही नहीं है।