Baghpat News: सिपाही की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पैसे न देने पर परिजनों पर किया हमला

Baghpat News: अश्लील वीडियो बनाकर सिपाही को ब्लैकमेल किया और सिपाही से एक लाख रुपए हड़प लिये। मामला यहीं नहीं थमा तगादा करने पर परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया।

Report :  Paras Jain
Update:2022-11-29 13:37 IST

बागपत में सिपाही की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल: Photo- Social Media

Baghpat News: अश्लील वीडियो बनाकर सिपाही को ब्लैकमेल (blackmail Case) किया और सिपाही से एक लाख रुपए हड़प लिये। मामला यहीं नहीं थमा तगादा करने पर परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया। मामले में दो महिला समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामला बागपत कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। दोघट थाना क्षेत्र (Doghat police station area) के एक गांव का मामला है।

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव निवासी अजीत ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र शेखर राणा यूपी पुलिस में कार्यरत है। उसके गांव के हिमांशु ने अपने परिजनों से मिलकर षड्यंत्र के तहत शेखर से दोस्ती कर ली और उसे अपने घर बुलाने लगा। हिमांशु की मां ज्योति ने शेखर का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे फोन पर बातें करने लगी। हिमांशु, उसकी मां ज्योति, पिता शौकेन्द्र एवं शाहपुर बड़ौली गांव निवासी नीलम ने षड्यंत्र के तहत शेखर को अपने झांसे में ले लिया और उससे एक लाख रुपये उधार मांगने लगे।

ज्योति ने प्रेम जाल में फंसाया

शेखर ने उनकी मजबूरी को देखते हुए अपने पिता से एक लाख रुपये उधार दिला दिए। जब शेखर ने उधार के पैसे वापस मांगे तो ज्योति ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगी।

सिपाही को जान से मारने की धमकी

जब सिपाही ने और पैसे देने से मना कर दिया तो 25 सितंबर की रात को आरोपियों ने उनके घर में घुसकर सिपाही के पिता, मां व बहन पर हमला बोल दिया। जिसमें तीनों घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे आरोपी महिला ज्योति से मिलकर उसके पुत्र शेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने एसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद भी कुछ नही हुआ।

पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी हिमांशु, ज्योति, शौकेन्द्र निवासी निरपुडा, नीलम निवासी शाहपुर बड़ौली व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Tags:    

Similar News