UP के इस जिले में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले इतने मरीज
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में अफरातफरी मची है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में अफरातफरी मची है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन मंगलवार को नए 52 केसों ने कोरोना की नई चेन का अंदेशा है। सरूरपुर के छुर गांव के 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 93 हो गई है।
ये भी पढ़ें:BJP सरकार ने UP को अपराध, कोरोना और बाढ़ के संकट में डूबो दिया: अखिलेश
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी ने बताया
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी के अनुसार आज नए 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2287 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि कोरोना के मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ रहा है। आज ४६ कोरोना के मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अभी तक कुल 1897 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। एक्टिव केसों की कुल 297 है। वीकेंड लॉकडाउन से मरीजों की संख्या में मामूली असर पड़ा है, क्योंकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। इससे बुरी हालत वीकेंड लॉकडाउन हटने के बाद देखने को मिल रही है। सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:Live भूमि पूजन: कुछ ही घंटों में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत, PM मोदी होंगे शामिल
मंगलवार को मिले केसों में सात साल से लेकर 74 साल तक के मरीज हैं। इनमें १८ महिलाएं शामिल हैं। आज ८ ज्वैलरी श्रमिकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बद ज्वैलरी कोरोबारियों में हड़कंप मचा है। इनके अलावा नगर निगम के दो सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य संक्रमितों में इंजीनियर, बैंक कर्मचारी, सर्राफा व्यापारी, खेल व्यापारी, स्टूडेंट्स, हाउस वाइफ आदि शामिल हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।