इन जिलों में अधिकारी समेत एक-एक चिकित्सक भेजे गए: सीएम योगी
यूपी के 11 जिलों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण न होते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है।
लखनऊ: यूपी के 11 जिलों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण न होते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है। इनमें प्रशासनिक अधिकारी के अलावा एक एक चिकित्सकभी शामिल हैं। कोविड-19 प्रभावित इन 11 जनपदों, आगरा, मेरठ, कानपुरनगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, झांसी व बस्ती शामिल है। यह ऐसे जनपद हैं, जहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा केसेज़ सामने आ रहे हैं। वहां पर एक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक चिकित्सक की टीम भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम केसदस्य सम्बन्धित जनपदों में संक्रमण तथा मृत्यु दर की अधिकता के कारकों का आकलनकरके पांच दिन के अंदर जनपद के संबंध में अपनी समग्र रिपोर्ट उपलब्ध कराए, जिस से योजना बनाकर इन जनपदों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के संबंध मेंनिर्देश दिया जा सके।
ये भी पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष-प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज फिक्स हो
सीएम ने कहा ये
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जनपदों में भेजी जा रही टीम कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने, इसके प्रसार पर नियंत्रण के लिए गम्भीरता से प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरत कर कोविड-19 के संक्रमण व मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पताल में चिकित्सक द्वारा नियमित राउण्ड लिया जाए। पैरा मेडिकल स्टाफ निरंतर उपस्थित रहे।
मरीजों को निश्चित समय से नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन उपलब्ध कराया जाए। साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रहे। बेडशीट नियमित बदली जाए। शौचालय साफ रहे। उन्होंने कहा कि वार्ड इंचार्ज द्वारा मरीजके अटेन्डेन्ट को उपचार की स्थिति के संबंध में नियमित जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में जनपद में उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं का उपयोग किया जाए।
ये भी पढ़ें:पत्रकार पर झूठा मुकदमा: मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने किया परेशान, फिर दिया फंसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में भेजी जा रही टीम द्वारा वहां पर कोविड-19 के संबंध में सर्विलांस सिस्टम तथा विभिन्न स्तरों के चिकित्सालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करे। उन्होंने कहा कि बेहतर सर्विलांस सिस्टम तथा चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करके पूर्वीउत्तर प्रदेश के जनपदों में होने वाले इंसेफेलाइटिस के प्रकोप को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।