कोरोना: अहम बैठक में नहीं पहुंचे ईओ, DM ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जनपद में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिलाधिकारी ने कलेक्टर सभागार में महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक कर लॉकडाउन को और अधिक...;
औरैया: जनपद में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिलाधिकारी ने कलेक्टर सभागार में महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक कर लॉकडाउन को और अधिक सख्ती से लागू करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति तय करने पर विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को रोकना है।
ये भी पढ़ें: लापरवाही: ICU का तोड़ते रहे ताला, एंबुलेंस में महिला की हो गई मौत
जिले में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं अतः सभी अधिकारियों को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने सीएमओ और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें घरों में कोरन्टाइन किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वह भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं घरों में रहने हेतु जागरूक करें एवं उन्हें समझाएं कि यदि उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की कोई समस्या हो तो वह घबराए नहीं, इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को जरूर दें उनकी पूरी मदद की जाएगी।
उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि सभी सब्जी वालों फल वालों को पास जारी किया जाए। बिना पास के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। इमरजेंसी सेवाओं एवं वस्तुओं की आपूर्ति हेतु ई पास बनवाने की व्यवस्था की गई है। अतः सभी पास ऑनलाइन ही जारी किए जाएं। महत्वपूर्ण इलाकों में लोगों को मास्क वितरित किया जाए साथ ही लोगों से कहा जाए कि वह हर समय मास्क लगाए रखें। उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में फागिंग करवाएं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भारत में ठीक हुआ ब्रिटिश नागरिक, कहा- ऐसा इलाज तो…
बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को अधिशासी अधिकारी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरक, बीज, कृषि यंत्र सहित आवश्यक सेवाओं की दुकानें 7 से 10 तक खुलेंगीं जबकि मेडिकल स्टोर अपने निर्धारित समय के अनुसार ही खुलती रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको जरा सी भी ढिलाई नहीं बरतनी है, जरा सी ढिलाई बहुत बड़ी आफत का रूप ले सकती है।
साथ ही सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये जमात के लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है और उनकी जांच की जा रही है।
इस मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वह पूरी सख्ती से पूरे जनपद में लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराएं। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि लोगों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना हो। उन्होंने कहा कि मंडी में यदि कोई व्यक्ति फुटकर सब्जी खरीदने हेतु जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए के कि वह दूध विक्रेताओं को पास जारी करें एवं घर-घर दूध पहुंचाने की व्यवस्था कराएं जिससे कि अनावश्यक भीड़ व अव्यवस्था फैले।
ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! जब चीन में तबाही मचा रहा था कोरोना, तभी लाखों लोग पहुंच गए थे US
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने सभी उपजिलाधिकारी पर निर्देश दिए कि वह तहसीलों में चलने वाली कम्युनिटी किचन से संबंधित जानकारी तस्वीर सहित पोर्टल पर उपलब्ध कराएं एवं सभी जरूरतमंदों को कम से कम 1 सप्ताह का राशन एक बार में जरूर उपलब्ध कराएं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त सीओ, समस्त तहसीलदार सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
ये भी पढ़ें: रिंकिया के पापा के बाद नाइजीरियन सिंगर Samuel Singh ने लॉन्च किया नया गाना …