वाराणसी: कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर, जनवरी से लगेगा टीका, सरकार ने कसी कमर

अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बताया गया कि वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।;

Update:2020-12-27 20:36 IST
कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर, जनवरी से लगेगा टीका, सरकार ने कसी कमर

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बताया गया कि वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम फेज में सरकारी व प्राइवेट मेडिकल व पैरामेडिकल का वैक्सीनेशन करने हेतु 12700 का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है।

जनवरी में मिल जाएगी वैक्सीन

जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना है। प्रति व्यक्ति को दो बार वैक्सीन पहली बार तथा पुनः 28 दिन पर दोबारा लगेगी। वैक्सीनेशन की टीमें बनाकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीनेशन के बाद लगभग 30 मिनट तक व्यक्ति को रोककर उसे वाच किया जाएगा। वैक्सीनेशन का बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की भी समुचित व्यवस्था होगी। एक पोर्टल पर वैक्सीनेशन वालों का रिकॉर्ड रहेगा। उसका फॉलोअप होगा।

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल: भारत में टीकाकरण कब, शेयर किया ये ग्राफ

कमजोर पड़ने लगा है कोरोना

विशेषज्ञयों के मुताबिक कोरोना से मृत्यु दर में कमी हो रही है। पिछले दिनों हुई शादियों के कार्यक्रमों, माल, दुकानें, टेंपो, लॉज में आकस्मिक जांचे भी कराई गई। जिसमें शामिल होने वाले बहुत कम लोगों लगभग एक प्रतिशत में पॉजिटिविटी आई है। जो अच्छे संकेत रहे। अभी भी जो केस मिलता है उसका कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर जांच कराई जा रही है।

आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें : गोरखपुर: BJP MLA का कारनामा, इसलिए बनवाई फर्जी कोरोना रिपोर्ट, CMO भी नपे

ये भी पढ़ें: दिल्ली- कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, केंद्र पर हमला

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News