Corona in UP: यूपी में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड, 209 नये केस आए सामने

Corona Case In UP: देश में कोरोना संक्रमण फ़िर से अपने पैर पसार रहा है। रोजाना आने वाले मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Update: 2022-06-10 16:01 GMT

Corona Case In UP (Image Credit-Social Media)

Corona Case In UP: देश में कोरोना संक्रमण फ़िर से अपने पैर पसार रहा है। रोजाना आने वाले मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आलम यह है कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 52 नये केस (Corona Case In Lucknow) मिले। जबकि, बीते 24 घण्टों में पूरे प्रदेश से 209 नये संक्रमित (New Corona Case In UP) सामने आए हैं, जिससे सूबे में सक्रिय मामलों (Active Corona Case In UP) की संख्या 1000 पार हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। साथ ही, राजधानी सहित दिल्ली से सटे जिलों में मास्क की अनिवार्यता को जारी रखे हुए हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 1000 पार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 92,291 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 209 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,53,96,600 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 135 लोग और अब तक कुल 20,56,782 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1006 एक्टिव (Total Active Corona Case In UP) मामले है।

लखनऊ में मिले 52 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस (CMO Office) से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 52 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 30 पुरूष एवं 22 महिला रोगी है। जिसमें सरेाजनीनगर-8, रेडक्रास-7, सिल्वर जुबली-9, आलमबाग-6, एनके रोड-6, चिनहट-4, इन्दिरानगर-2, ऐशबाग-1, अलीगंज-1, गोसाईगंज-1, काकोरी-1, मलिहाबाद-1, टूडियागंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। जबकि, 41 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-2, ट्रैवल-3, आई0एल0आई0-12, प्री-सर्जिकल-1 रिपीट-3 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

33.15 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई

अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In UP) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 09 जून, 2022 को एक दिन में 5,78,311 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,33,00,248 व दूसरी डोज 13,83,74,095 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,37,84,603 एवं दूसरी डोज 1,13,16,901 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 77,03,031 और दूसरी डोज 38,14,347 दी गयी। कल तक 32,65,224 प्रीकॉशन डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 33,15,58,449 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Tags:    

Similar News