UP News: स्कूल खोलने के निर्णय पर अभिभावक बोले- पहले वैक्सीन लगाई जाए उसके बाद..

UP News: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है।;

Report :  Krantiveer
Published By :  Shweta
Update:2021-08-13 20:27 IST

स्कूल जाते हुए बच्चे (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

UP News: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है। कुछ राज्य में स्कूल खोले जा चुके हैं तो कुछ में तैयारियां चल रही हैं।  इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। लेकिन स्कूल खोलने को लेकर कई ऐसे पेरेंट्स जो इस फैसले को गलत बता रहे हैं।

बता दें कि अभिवावक अनिल चौहान का कहना था कि सरकार जल्द बाजी में फैसला ले रही है। दूसरी लहर कम तो हो गई है लेकिन अभी भी विशेषज्ञ तीसरी लहर का खतरा बता रहे हैं और उनका मानना है कि जब तीसरी लहर का खतरा है और इसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है तो ऐसे में स्कूल क्यों खोले जा रहे हैं।

सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए। या तो फिर सरकार सभी बच्चों को वैक्सीन लगवा तब स्कूल खोलने के आदेश दे। ऐसे में बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं। यही दूसरे अभिवावक सुनील भदौरिया का कहना था कि अभी तक बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे और घर में सुरक्षित थे। लेकिन स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल में जाएंगे तो उन्हें खतरा रहेगा। या फिर सरकार बच्चों के वैक्सीन लगवा दें। तभी हम अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे, नहीं तो अभी तक जैसे ऑनलाइन पढ़ाई होती रही है वैसे ही हम अपने बच्चों को पढ़ाना चाहेंगे।

स्कूल जाने में कितना सोशल डिस्टेंस का पालन होगा ये हमे नहीं पता है। इसलिए हम लोग अभी भी ऑनलाइन पढ़ाई के पक्ष में है। सीएम योगी ने सभी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है और साथ में कहा था कि कहीं पर भी भीड़ ना इकठ्ठा हो और स्कूल को कोविड के नियमों का पालन होना चाहिए। लेकिन अभी भी कई पैरेंट्स स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है और उनका कहना है कि पहले वैक्सीन लगाई जाए बच्चों को ,उसके बाद स्कूल खोले जाए। क्योंकि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है।

Tags:    

Similar News