Coronavirus In Lucknow: लखनऊ के इन इलाकों में तेज़ी से फैल रहा संक्रमण, कई डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारियों को भी हुआ कोरोना

Coronavirus In Lucknow: मौजूदा समय लखनऊ में 1718 एक्टिव केस हैं। जो कि शुक्रवार को 577 मरीज़ों के मिलने से हो गए हैं। तो, कुछ इलाकों में बड़ी तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं। इसमें अलीगंज में सबसे ज्यादा 118 नए मरीज पाए गए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-01-07 17:52 GMT

लखनऊ में कोरोना की स्थिति : Photo - Social Media 

Lucknow: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 4228 नये मामले आने से कोरोना वायरस ( Coronavirus) के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 12000 के पार पहुंच गई है। ऐसे में आमजनमानस को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। क्योंकि, क़रीब 229 दिनों के बाद इतनी बहुतायत संख्या में संक्रमित मरीज़ मिले हैं। इससे राजधानी लखनऊ में भी 1700 से अधिक, गौतमबुद्ध नगर में 2404, गाजियाबाद में 1767 और मेरठ में 1207 एक्टिव मामले हो गए हैं। ये चार ही ऐसे जिले हैं, जहां 1000 से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं, लखनऊ के कई इलाकों में बड़ी तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा है। इसमें अलीगंज और चिनहट जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

एसजीपीजीआई, लोकबंधु, केजीएमयू और मेदांता के स्टॉफ संक्रमित

ताज़ा ख़बरों के अनुसार- रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 5 स्टॉफ संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, गुरुवार को कानपुर रोड़ स्थित लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) में एक फार्मासिस्ट सहित दो वरिष्ठ डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि, पूर्व में केजीएमयू के एक वरिष्ठ डॉक्टर सहित 4 रेजिडेंट और मेदांता अस्पताल के 33 स्टॉफ संक्रमण के शिकार हो गए थे।

लोकबंधु अस्पताल: Photo - Social Media

लखनऊ के इन इलाकों में तेज़ी से फैल रहा संक्रमण

मौजूदा समय लखनऊ में 1718 एक्टिव केस हैं। जो कि शुक्रवार को 577 मरीज़ों के मिलने से हो गए हैं। तो, कुछ इलाकों में बड़ी तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं। इसमें अलीगंज में सबसे ज्यादा 118 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं, चिनहट में 80, सरोजनीनगर में 69, इंदिरानगर में 51, सिल्वर जुबली के आस-पास 41, आलमबाग में 39, गोसाईंगंज में 7, काकोरी में 4 और मोहनलालगंज, मलिहाबाद में दो-दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

• अलीगंज--118

• चिनहट-- 80

• सरोजनीनगर-- 69

• इंदिरानगर-- 51

• सिल्वर जुबली क्षेत्र--41

• आलमबाग-- 39

• गोसाईंगंज--7

• काकोरी-- 4

• मोहनलालगंज--2

• मलिहाबाद--2

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News