UP: 24 घण्टे में मिले 18 नए मरीज, अब घर-घर जाकर की जाएगी बुखार व कोविड मरीजों की पहचान
UP: शुक्रवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।
UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित लोक भवन में बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटे में हुई कोविड टेस्टिंग में प्रदेश के 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 11 जनपदों में इकाई अंक में मरीजों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 239 है।
इन जिलों में नहीं बचे एक भी मरीज
बैठक में सीएम योगी को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।
पिछले 24 घण्टे में मिले 18 नए मरीज
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक 7,29,86,724 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 2,37,439 कोविड सैंपल की जांच की गई और 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
साढ़े सात करोड़ से अधिक टीकाकरण
मुख्यमंत्री योगी को बताया गया कि विगत दिवस 16,26,897 लोगों ने टीका कवर प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7.58 करोड़ के पार हो चुका है। अब तक 6.36 करोड़ से अधिक नागरिकों ने टीके की सिंगल डोज प्राप्त कर ली है। प्रदेश में अब तक 16,86,308 नागरिक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की होगी पहचान
मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि 'वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में 05 सितंबर से स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का वृहद अभियान शुरू किया जाए। जिलों के लिए नामित नोडल अधिकारी तत्काल जिम्मेदारी संभाल लें।' उन्होंने कहा कि '07 सितंबर से आशा, आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी सर्विलांस किया जाए। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित/कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करें।'