सीआरपीएफ जवान की बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका खारिज      

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीआरपीएफ रामपुर के हवलदार ड्राइवर शाहिद अली की बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका खारिज कर दी है।   याची का तबादला किया गया और उसने ज्वाइन नहीं किया। लगातार गैर हाजिर रहने पर विभागीय जांच में बुलाये जाने पर हाजिर नहीं हुए।

Update:2019-04-11 19:54 IST

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीआरपीएफ रामपुर के हवलदार ड्राइवर शाहिद अली की बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका खारिज कर दी है। याची का तबादला किया गया और उसने ज्वाइन नहीं किया। लगातार गैर हाजिर रहने पर विभागीय जांच में बुलाये जाने पर हाजिर नहीं हुए।

यह भी पढ़ें......2013 पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामला-अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का मौका देने का निर्देश

जांच रिपोर्ट पर दंड लगाये जाने पर भी याची ने पक्ष नहीं रखा और एकपक्षीय जांच कर बर्खास्त कर दिया गया। यह कहते हुए चुनौती दी गयी कि बचाव का मौका नहीं दिया गया। कोर्ट ने कहा कि इन तथ्यों को विभागीय कार्यवाही में नहीं रखा और पहली बार हाईकोर्ट में उठाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

यह भी पढ़ें......इलाहाबाद उच्च न्यायालय: बिना सुनवाई सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस रद्द करना गलत

कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने हवलदार ड्राइवर शाहिद अली की बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए दिया है। याचिका पर भारत सरकार के अधिवक्ता गौरव कुमार चंद ने प्रतिवाद किया। याची की नियुक्ति 1980 रामपुर में कान्सटेबल पद पर हुई और पदोन्नति पाते हुए हवलदार ड्राइवर पद पर पहुँचा।

यह भी पढ़ें......पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग कर मोदी ने क्या कर दिया आचार संहिता का उल्लंघन

उसे 62 बटालियन कुमार घाट नार्थ त्रिपुरा में भेजा गया और वह गैर हाजिर रहा। विभाग ने कदाचार व कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर बर्खास्त कर दिया।

Tags:    

Similar News