लॉकडाउन में भी कमाएं पैसे, बस करना होगा ये आसान काम...
लॉकडाउन के दौरान भी पैसा कमाया जा सकता है और इस काम में खुद सरकार व् जिला प्रशासन आपका साथ देगा। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्विस देने वाले खाद्य सामग्री विक्रेता अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपर जिलाधिकारी को दे सकते हैं।
कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान भी पैसा कमाया जा सकता है और इस काम में खुद सरकार व् जिला प्रशासन आपका साथ देगा। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्विस देने वाले खाद्य सामानों केे विक्रेता अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपर जिलाधिकारी को दे सकते हैं।
कन्नौज के डीएम राकेश कुमार मिश्र ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने लॉक डाउन के दौरान कन्नौज शहर, तिर्वा, सौरिख, छिबरामऊ, गुरसहायगंज आदि स्थलों का भ्रमण करते हुए जनता से अपील की कि लोग सार्वजानिक स्थलों के अतिरिक्त घरों में भी एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने-अपने घरों में रहें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से सड़क पर नज़र न आए। यदि लॉक डाउन के दौरान सड़क पर अनावश्यक नज़र आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी:
उन्होंने कहा 26 मार्च से डोर-टू-डोर जनता को मिलने वाली खाद्य सामग्री सब्जी आदि के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कमाई का जरिया भी बताया। उन्होंने कहा कि एडीएम गजेंद्र कुमार के सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454417626 पर अपना ब्यौरा देकर होम डिलीवरी सुविधा शुरू करने की परमीशन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः मिलेगा फ्री खाना: इस नंबर पर करें कॉल, घर तक आएगा भोजन
ये नम्बर जारी किए, मिलेगी हर सहायता
डीएम ने नगर पालिका/पंचायतों से लाउडस्पीकर से जनता को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई आवश्यक तथ्य पूर्ण सूचना देनी हो या किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।
-जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 05694 235898, 236836
-तहसील सदर कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9454416476, 8587936233,
-तिर्वा कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि),
-तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866
-जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी / तहसीलदार /नायब तहसीलदार (कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के मोबाइल पर दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः रसोई गैस सिलेंडर के लिए IOC ने उठाया बड़ा कदम, नहीं होगी कोई किल्लत
एसपी ने नियमों का पालन करने को कहा
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी भ्रमण के दौरान मेडिकल स्टोर आदि खुली दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग किये जाने एवं भीड़ एकत्रित न किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। साथ ही नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन किये जाने के एवं सड़क पर अतिआवश्यक कार्य से निकलने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।