UP: 24 घंटे में 6 हजार कोरोना के मामले, सरकार ने लोगों से की ये अपील

यूपी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 6,023 मामले आये हैं। 31,987 एक्टिव मामलों में से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं

Written BY :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Ashiki
Update: 2021-04-07 13:32 GMT

फाइल फोटो 

लखनऊ: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच राज्य सरकार ने कहा है कि बाहर से आने वाले लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने घर में ही कम से कम सात से लेकर 10 दिन तक व्यतीत करें। यदि ऐसे लोगों में संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देता है तो वह चिकित्सालयों में जाकर कोविड-19 की जांच अवश्य कराये। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमितों की कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 6,023 नये मामले सामने आये हैं।

24 घंटे में 6 हजार से अधिक आये मामले

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव 'चिकित्सा एवं स्वास्थ्य' अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गत एक दिन में कुल 1,86,948 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 6,023 नये मामले आये हैं। 31,987 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 668 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,04,979 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,92,389 क्षेत्रों में 5,20,251 टीम ने 3,18,04,744 घरों के 15,42,90,880 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुनः सक्रिय किया गया है। इन समितियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। उन्होंने बताया कि खान-पान व योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये। किसी प्रकार के कोविड लक्षण आने पर जांच अवश्य करायें। सरकारी मेडिकल काॅलेजों तथा सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच तथा इलाज निःशुल्क है।

Tags:    

Similar News