Sonbhadra News: पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति का फंदे से लटकता मिला शव, सड़क हादसे में एक की मौत
Sonbhadra News: मवेशियों को लेकर सिवान में चराने के लिए पहुंचे चरवाहों की नजर एक मकान के बरामदे पर पड़ी तो वहां, बरामदे में लगे गमछे से बुजुर्ग का शव लटकता देख सन्न रह गए।;
Sonbhadra News: जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में एक युवक सहित दो की मौत हो गई। वहीं, बारातियों से भरी बोलेरो पलटने से छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। नजदीकी अस्पताल में उनका उपचार कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिवारीजनों में कोहराम की स्थिति बनी रही।
अकेले रह रहे बुजुर्ग का फंदे से लटकता मिला शव तो फैल गई सनसनी
पहली घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव की है। यहां रविवार की दोपहर मवेशियों को लेकर सिवान में चराने के लिए पहुंचे चरवाहों की नजर एक मकान के बरामदे पर पड़ी तो वहां, बरामदे में लगे गमछे से बुजुर्ग का शव लटकता देख सन्न रह गए। कुछ ही देर में इस वाकए की खबर पूरे इलाके में फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सुखदेव गोंड 65 वर्ष पुत्र स्व. जानसाय गोंड़ निवासी कटौली का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया गया कि सुखदेव ने अपनी पत्नी की हत्या की थी। लंबा समय जेल में व्यतीत करने के बाद, चार-पांच वर्ष पूर्व जमानत पर छूटकर घर आया था। इस बीच उसके बड़े बेटे की मौत हो गई और उसकी पत्नी मायके में रहने लगी। वहीं छोटा बीर सिंह पत्नी को लेकर दिल्ली कमाने चला गया। उसके बाद से मृतक घर पर अकेला रह रहा था।
बारातियों से भरी बोलेरो पलटने से मासूम सहित छह घायल
दूसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र के नौटोलिया गांव की है।जुगैल थाना क्षेत्र के बडगांवा, हरदहवा से एक बोलेरो बारातियों को लेकर चोपन थाना क्षेत्र के डाला क्षेत्र स्थित कोटा गांव जा रही थी। कोटा पहुंचने से पांच किलोमीटर पहले, नौटोलिया मोड़ पर बोलेरो पलट गया। इससे बोलेरो सवार अनीता (18) पुत्री राजमन निवासी, सोनम (8 वर्ष) पुत्री मोहन निवासी बरवाडीह थाना जुगैल, हरिनारायण (50) पुत्र विषुणधारी निवासी बड़गावां, थाना जुगैल, मीरन (65) पुत्र रामरूप निवासी देवसर थाना जुगैल, बोलेरो चालक पप्पू (35) पुत्र रामवृक्ष निवासी बड़गावां, थाना जुगैल, सुनीता (15 वर्ष) पुत्री रामसहाय निवासी झरिया, थाना कोन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
खड़े हाइवा ट्रक में घुस गई बाइक, एक ने तोड़ा दम
बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर नकटू गांव स्थित किसान सेवा केंद्र के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक में एक बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। इससे बाइक सवार राजेश 18 वर्ष, पुत्र जिन्दलाल, सोनू कुमार 15 वर्ष पुत्र रवि औंर छोटू 22 वर्ष पुत्र लालमन निवासी बीजपुर पुनर्वास प्रथम घायल हो गए। उपचार के लिए तीनों को एनटीपीसी रिहंद के अस्पताल ले जाया गया, जहां राजेश की हालत गंभीर पाते हएु, पड़ोसी जनपद सिंगरौली, मध्यप्रदेश के बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर वहां की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया गया कि तीनों एक ही बाइक से बीजपुर थाना क्षेत्र के रजमिलन गांव के बिछियारी टोला में आयोजित शादी समारोह में गए हुए थे। वापसी में सड़क हादसे का शिकार हो गए।