मेरठ में कोरोना का कहर, 6 महीने के बच्चे समेत 71 संक्रमित, दो की मौत

जैसे-जैसे कोरोना जांच की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को मेरठ में 4156 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 71 कोरोना...

Update: 2020-07-13 03:10 GMT

मेरठ: जैसे-जैसे कोरोना जांच की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को मेरठ में 4156 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 71 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 4452 कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं। आज इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। वहीं आज दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिले में अब तक 76 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल बना मुसीबत, रोजाना मिल रहे इतने मरीज, अयोध्या में फैली दहशत

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1504 है। उन्होंने बताया कि आज मेरठ में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें 68 वर्षीय बुजुर्ग थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के निवासी थे। इनके अलावा तिलकपुरा निवासी 58 ‍एक मरीज की आज मौत हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार आज मिले मरीजों में 29 महिला वर्ग से हैं जबकि 42 पुरुष वर्ग से हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत: कैंसर ने ली जान, इंडस्ट्री को लगा झटका

छह माह का बच्चा भी शामिल

संक्रमितों में हस्तिनापुर निवासी छह माह का बच्चा भी शामिल हैं। इसी परिवार से 60 वर्षीय एवं 22 वर्षीय दो महिलाएं भी संक्रमित मिली हैं। थाना कंकरखेड़ा के दो पुलिसकर्मी जिनमें एक हैड कांस्टेबिल, एक कांस्टेबिल है। इनके अलावा नगर निगम का 35 वर्षीय एक सफाई कर्मचारी उसकी पत्नी व 11 वर्ष की पुत्री कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इनके अलावा कल्याण नगर निवासी 58 वर्षीय वर्षीय एक एडवोकेट, नेहरु नगर निवासी 48 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर, 35 वर्षीय आशा वर्कर और उसके परिवार के दो सदस्य, हस्तिनापुर निवासी एक 36 वर्षीय शिक्षक और उनकी 32 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित मिली हैं।

जिला स्वास्थ्य महकमें के अनुसार मेरठ में आज 33 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार अब तक मेरठ में कुल 943 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

रिपोर्ट: सुशील कुमार, मेरठ

ये भी पढ़ें: राशिफल 13 जुलाई : कैसा रहेगा इन राशियों के लिए सावन का दूसरा सोमवार, जानें…

Tags:    

Similar News