बाराबंकी जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल बनकर तैयार,आम जन को मिली बड़ी राहत

देश में कोरोना का स्तर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए सरकार ने कई अहम फैसले लिए है।;

Reporter :  Sarfaraz Warsi
Published By :  Shweta
Update:2021-05-10 16:29 IST

कोविड अस्पताल 

बाराबंकीः देश में कोरोना का स्तर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए सरकार(Government) ने कई अहम फैसले लिए है। कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड़ और दवाइयों की सुविधा नहीं मिल रही है। जिसके कारण लोग प्रति दिन दम तोड़ रहे हैं। सरकार ने कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए सभी जिलों में कोविड अस्पताल (Covid Hospital) खोलने निर्णय किया। इस क्रम में बाराबंकी जिला में ट्रामा सेंटर बनाया गया है। यहां पर कोरोना मरीजों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में यहां 30 बेड से इसकी शुरूआत की गई है और यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को एल-2 और एल-3 जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए डॉक्टरों की टीम और कर्मचारियों को भी लगा दिया गया है। जल्द ही इस अस्पताल को 100 बेड तक विस्तार दिया जाएगा।

बता दें कि बाराबंकी जिला अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की प्रक्रिया कई दिनों से चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। अब यह अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया और इसकी शुरूआत 30 बेड से की गई है। दरअसल कोरोना मरीजों के लिए संबद्ध निजी अस्पतालों की मनमानी और मरीजों से की जा रही अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ जहां जांच शुरू की गई है। वहीं सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसी के तहत पहले चरण में जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल के रुप में शुरू किया गया है। साथ ही इस बात को भी ध्यान रखा जा रहा है कि यहां पर आने वाले अन्य मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी और अस्पताल प्रशासन द्वारा यहां के लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनकी जवाबदेही चय की दी गई है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों के लिए इस समय डॉक्टर ही सबकुछ हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों से सामान्य व्यवहार किया जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए।

कोविड अस्पताल 

क्या कहा सीएमएस ने

आपको बताते चले कि बाराबंकी के डा. एसके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल में बदलकर इसे कोविड अस्पताल के रूप में शुरू किया गया है। पहले चरण में 30 बेड से इसकी शुरूआत की गई है। यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को एल-2 और एल-3 जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

Tags:    

Similar News