जाम ने बचाई 80 गायों की जान, ट्रकों में ठूंसकर ले जा रहे थे तस्‍कर

Update:2016-02-19 16:37 IST
जाम ने बचाई 80 गायों की जान, ट्रकों में ठूंसकर ले जा रहे थे तस्‍कर
  • whatsapp icon

हरदोई: शहर के बिलग्राम रोड पर शुक्रवार को जाम लगने से 80 जानवरों की जान बच गई। जानवरों को दो ट्रकों में मुंह ,हाथ बांधकर ठूंसा गया था। जाम हटाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची तो दो ट्रक में सवार लोग भाग निकले। पुलिस ने जब बाहर से ट्रक के अंदर झांक के देखा तो दोनों ट्रकों पर 80 से अधिक पशु बुरी तरह हाथ पांव मुंह बांधकर लादे गए थे।

ट्रकों से गायों को नीचे उतारते पुलिसकर्मी व अन्‍य
ट्रकों से गायों को नीचे उतारते पुलिसकर्मी व अन्‍य

पुलिस ने ट्रकों को कब्‍जे में लिया

-पशुओं को बाहर से धान की भूसी के बोरे लगाकर अंदर कैद किया गया था।

-पुलिस ने ट्रकों में लादे गए जानवरों को बाहर निकलवाया जिनमें 80 की जान बच गई जबकि कुछ की मौत हो गई।

-गोवंश रक्षा समिति के सुनील शुक्ल का कहना है कि रोज हरदोई से काफी संख्या में ट्रक में भरकर गोवंशों को मुरादाबाद और रामपुर भेजा जाता है।

-लेकिन पुलिस केवल उन्हीं ट्रकों को पकड़ पाती है जो रास्ते में खराब हो जाते हैं ।

Tags:    

Similar News