प्रेमी के साथ मिल कर प्रेमिका ने की ऐसी हरकत, सामने आई सच्चाई तो...
एक प्रेमी जोड़े ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को अगवा कर उसे तालिबानी सजा दी है। युवक को पूरी रात चलती कार में बंधक बनाकर पीटा गया है। पीड़त के पूरे शरीर पर चोटों के निशान है। दरसल प्रेमी की पत्नी को जब जानकारी हुई कि उसके संबध किसी लड़की से है तो उसने जहर खा लिया।
कानपुर: एक प्रेमी जोड़े ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को अगवा कर उसे तालिबानी सजा दी है। युवक को पूरी रात चलती कार में बंधक बनाकर पीटा गया है। पीड़त के पूरे शरीर पर चोटों के निशान है। दरसल प्रेमी की पत्नी को जब जानकारी हुई कि उसके संबध किसी लड़की से है तो उसने जहर खा लिया। प्रेमी को इस बात का शक था कि सतीश गुप्ता ने पत्नी को प्रेम संबध के जानकारी दी है और जहर खाने में पत्नी की मदद की है।
ये भी देंखे:#INDvNZ: किवी टीम ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी करने का फैसला
गोविंद नगर में रहने वाले सतीश गुप्ता का सरिया का व्यापार है । परिवार में पत्नी गीता और बच्चो के साथ रहते है । सतीश गुप्ता के पड़ोस में रहने वाले अजीत यादव की आपस में दोस्ती थी और एक दूसरे के घर पर आना जाना था ।
अजीत यादव के प्रेम संबध बीते कई वर्षो से लड़की से थे । लेकिन इस बात की जानकारी अजीत यादव की पत्नी को नहीं थी । अजीत की पत्नी अंकिता को जब पता चला कि पति के संबध किसी लड़की से है तो उसने इसका विरोध किया । पति की इस करतूत से आहत हो उसने जहर खा लिया । अजीत यादव को इस बात का शक था कि पत्नी अंकिता को अफेयर के विषय में सतीश गुप्ता ने बताया है । अंकिता ने जहर खाया है उसमें सतीश ने मदद की है ।
ये भी देंखे:हमीरपुर: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैसेंजर फिसला पैर,ट्रेन से कटकर हुई मौत
पीड़ित ने बताई पूरी बात
पीड़ित सतीश गुप्ता ने बताया कि बीते सोमवार की रात बाराहदेवी चौराहे पर बच्चो के लिए खाना लेने के लिए गया था । तभी डिजायार कार से आए अजीत यादव ,आशू बाजपेई , प्रियांका बाजपेई समेत तीन और लोग थे। इन लोगो ने मुझे पहले बाराहदेवी चौराहे पर मारा इसके बाद कार से उठाकर ले गए। चलती गाड़ी में घुमा-घुमा कर मुझे मारते रहे। जब मैं बेहोशी की हालत में हो गया तो मुझे बर्रा थाने के पास फेंक कर भाग गए। हॉकी और डंडो से मेरी पिटाई की है।
पीड़ित ने बताया कि अजीत पहले से शादीशुदा है इसके बाद भी वो प्रेमिका से शादी करना चाहता है। अजीत यादव को शक है कि मैने उसकी पत्नी को भड़काया है। जिसकी वजह से वो खुन्नस रखता है।
ये भी देंखे:CBI ने की 19 राज्यों में अचानक छापेमारी, भ्रष्टाचारियों की टेंशन टाइट
बाबूपुरवा सीओ मनोज गुप्ता के मुताबिक सतीश गुप्ता की बाईक को पहले अजीत यादव ने टक्कर मारी फिर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और कहीं लेकर चला गया था। ये बात सामने आई है कि अजीत यादव के किसी लड़की से प्रेम संबध है जिसकी वजह से अजीत की पत्नी ने जहर खा लिया था।
उसमें सतीश ने उसकी मदद की थी इसी रंजिश में लेकर उसे मारापीटा है। जब हमारे पास सूचना आई तो हमने प्रेशर बनाया तो अजीत यादव उसे बर्रा में छोड़कर भाग गया। सतीश गुप्ता को मेडिकल के लिए भेजा गया है जांच मे तथ्य आएंगे उसमें धाराओ को बढ़ाया जाएगा।