बहराइचः आज पूरा विश्व फ्रेंडशिप डे मना रहा हैं, ऐसे में दो जानवरों ने भी दोस्ती की मिशाल पेश की है। जी हां आपको जानकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन कतर्निया वन्य प्रभाग में एक भैंस ने दूसरे भैंस की जान बचाने के खातिर अपनी जान गंवा दी।
क्या है पूरा मामला?
-गर्मी से बेहाल दो भैसों की जोड़ी शनिवार को गेरुआ नदी में नहाने के लिए गए थे।
-इसी बीच नदी में मौजूद मगरमच्छ ने एक भैंस पर हमला कर दिया।
-ये देख उसके साथ नहा रहा उसका साथी उसे बचाने के लिए मगरमच्छ से उलझ गया।
ये भी पढ़ें...जब-जब दोस्ती का जिक्र होगा, इनकी मित्रता की मिसाल देगी दुनिया
-दोनों में लड़ाई होने लगी इसी बीच घायल भैंस बाहर निकल गई और उसके साथी की जान चली गई।
-इसी बीच नदी में मौजूद एक मगरमच्छ ने एक भैंसे पर हमला कर दिया।
-तट पर मौजूद ग्रामीण पत्थर मार कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।
-उन्होंने फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।
-इलाके में इन दोनों की दोस्ती को लेकर लोग अचंभित है।
ये भी पढ़ें...तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा याराना
-सूचना के बाद भी वन विभाग से किसी के न पहुंचने से लोग काफी गुस्सा है।
-ग्रामीणों का कहना है की अगर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच जाते तो दोनों जानवरों की जान बच सकती थी ।