शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़: पुलिस ने संभाला मोर्चा, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लेकिन शराब खरीदने को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी गई और लोग सुबह 6 बजे से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।

Update:2020-05-04 17:34 IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगने लगी। भीड़ को संभालने के लिए व सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए प्रदेश की पुलिस ने शराब के ठेके के बाहर भी मोर्चा संभाला। लोगों को 2 मीटर की दूरी में खड़ा करवाया और अफरा तफरी का माहौल ना बने उसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शराब की बिक्री के लिए एक-एक करके लोगों शराब के काउंटर पर भेजने की व्यवस्था दुकानदारों से करवाई।

लेकिन शराब खरीदने को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी गई और लोग सुबह 6 बजे से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।

सुबह 7 बजे से 10 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति

जिसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी ने अन्य सामानों की तरह ही सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लॉकडाउन में ढील देते हुए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी। जिसके बाद सोमवार सुबह से ही लोगों का हुजूम शराब ठेकों की तरफ दौड़ा। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर शराब के ठेके के बाहर भी मोर्चा संभाला और खड़े होकर लोगों को एक-एक कर खरीदारी करने के लिए समझाते नजर आए।

ये भी देखें: सबसे बड़ा हमला: फिर कांप उठा ये देश, महामारी ने लिया भयंकर रूप

इसी दौरान कानपुर के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने एक्प्रेस रोड की शराब की दुकानों का का भी निरीक्षण करते हुए बात की तथा उन्हें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूक भी किया।

सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं तोड़ना है

उन्होंने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग जो कि कोरोना वायरस की वैक्सीन है सभी को इसका पालन करना है मास्क लगाकर रहे तथा साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करते हुए सैनेटाइजर से भी हाथ धोने की व्यवस्था कराई जाए किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं तोड़ना है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराते हुए यह निर्णय लिया गया है किसी प्रकार की अवस्था ना होने दें अवस्था फैलाने वाले पर कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी देखें: वाह योगी सरकार: अपना ही नहीं अन्य राज्यों को भी भेज रहे सैनेटाइजर

Tags:    

Similar News