Cyclone Yaas: तूफान से सहमा बनारस, हो रहा हवन पूजन, नावों को सुरक्षित करने में जुटे नाविक
Cyclone Yaas: यास तूफान के खतरे को कम करने के लिए कुछ लोग भगवान की शरण में पहुंच गए हैं।;
Cyclone Yaas: वाराणसी-बंगाल की खड़ी में उठने वाले यास तूफ़ान का असर देश के दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। तूफ़ान के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी में गंगा किनारे घाटों पर नाविक मुस्तैद हैं। गंगा घाट पर नाविकों द्वारा अपनी नाव को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। तूफ़ान से बचने के लिए नाविकों ने अपनी नावों को मोती रस्सीयों के सहारे किनारे बाँध दिया है।
नाविकों ने भांपा आने वाला खतरा
हवन पूजन के सहारे लोग
मौसम विभाग की ओर से उप्र के पश्चिम क्षेत्र में स्थित मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज जिलों को अलर्ट पर रहने को चेताया गया है। इसी तरह पूर्वांचल में आने वाले जिले सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी जिले के लिए चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।