यूपी: दबंगों ने पैसे मांगने पर झूले वाले को पीटा, पुलिस देखती रही बार बालाओं का डांस
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बावजूद अपिराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। प्रदेश के शाहजहांपुर में रामलीला मेले के दौरान दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। मेले में झूलेवाले को दंबगों से पैसा मांगना महंगा पड़ गया।
यह भी पढ़ें.....भाजपा विधायकों की दबंगई से उत्तर प्रदेश सरकार की फजीहत
लाठी डंडे से पीटा
दरअसल मेले में दंबगों ने झूले का मजा लिया और जब झूलेवाले ने पैसे मांगा तो दबंगों ने उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई की और युवक का मारकर सिर फोड़ दिया। झूलेवाला लहूलुहान हो गया। सबसे बड़ी शर्मनाक बात यह रही कि तमाशबीन बनी भीड़ में से पिट रहे युवक को किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठाई और न ही वहां पुलिस मौजूद थी।
बता दें कि मेले में अवैध रूप से डांस पार्टी चलती है और इसमें बार बालाएं अश्लील डांस करती है। पुलिस डांस का मजा लेती है और उनकी सुरक्षा में तैनात रहती है। मारपीट की घटना के एक घंटे बाद तक थाने के एसओ को घटना की जानकारी नहीं थी। मेले में पुलिस सहायता केंद्र भी है।
यह भी पढ़ें.....अमा जाने दो: गालीगलौज के हाल- सियासत बहुत बेहया हो गई है
अस्पताल में भर्ती हुआ युवक
यह घटना शाहजहांपुर के रामलीला मेले की है। शुक्रवार रात मेले में दबंग ने पहले झूला के मजा लिया। जब झूला झूला रहे प्रमोद नाम के युवक ने पैसे मांगे तो दंबगों के पैसे देने से इंकार कर दिया। दूसरी बार पैसे मांगने पर करीब आधा दर्जन दबंगों ने युवक की लाठी और डंडे से पिटाई कर दी। युवक को दबंग आधे घंटे तक पीटते रहे, लेकिन घटनास्थल पर एक भी पुलिसवाला नहीं पहुंचा। लहूलुहान होकर युवक जमीन पर गिर पड़ा गिरने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाने के इंस्पेक्टर को इस घटना की जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें.....कानपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार
पुलिस का अश्लील डांस देखते हुआ था वीडियो वायरल
बता दें कि दो दिन पहले ही इसी रामलीला मेले में लगी अवैध डांस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी बार बालाओं के अश्लील ठमके का मजा ले रहे थे। डांस पार्टी में बार बालाओं के अश्लील डांस का मजा लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध ली थी। हालांकि यहां के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जांच की बात की थी, लेकिन दो दिन पहले जांच की बात करने के बाद भी अश्लील डांस चल रहा है और पुलिस वाले उनकी सुरक्षा में लगे हैं।
सीओ सदर का मारपीट की घटना से इंकार
मेले में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ सदर बलदेव सिंह खनेडा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मारपीट जैसी घटना होने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि एक युवक दुकान पर खड़ा था। वहां पर महिलाएं खड़ी थीं और युवक अभद्रता कर रहा था। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इस मामले में तहरीर के आधार पर एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट हो रही और फोटों में भी दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं।