ये कैसा विकास? बेटी की कब्र पर फूल भी नहीं चढ़ा सकता पिता!

उस दिन के बाद से एक पिता अपनी बेटी की कब्र देखने को भी तरस गया है। असहाय उमेश मिश्रा ने कई दरवाज़े खटखटाये लेकिन किसी भी अधिकारी को उनके आंसू नहीं दिखे।;

Update:2023-06-04 00:10 IST
ये कैसा विकास? बेटी की कब्र पर फूल भी नहीं चढ़ा सकता पिता!

लखनऊ: बेटी को खरोंच भी आ जाए तो पिता तिलमिला उठता है, लेकिन उस पिता की बेबसी के बारे में अंदाजा लगाइये जिसकी बेटी की छाती पर कई टन मिट्टी वर्षों से पड़ी हो। क्या हुआ विश्वास नहीं हो रहा, लेकिन ये एकदम सच है। गोमतीनगर निवासी उमेश मिश्रा की बेटी एंड्री की अकाल मृत्यु 2 सितंबर 2011 को हो गयी थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में लगे भूकंप के तेज झटके, यहां था भूकंप का केंद्र

बेटी की उम्र कम होने के कारण उसे भैंसाकुण्ड में दफना दिया गया। कुछ समय तक तो सब सामान्य रहा, फिर काम शुरू हुआ गोमती रिवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण का काम। गोमती नदी को सुंदर बनाने की प्रक्रिया में नदी से निकाली गयी मिट्टी और कूड़े को जगह के अभाव में एंड्री जैसे कई और बच्चों की कब्र पर रख दिया गया।

Full View

यह भी पढ़ें: हो जाओ सावधान! किया इंटरनेट का गलत इस्तेमाल, तो झेलना पड़ेगा ये…

उस दिन के बाद से एक पिता अपनी बेटी की कब्र देखने को भी तरस गया है। असहाय उमेश मिश्रा ने कई दरवाज़े खटखटाये लेकिन किसी भी अधिकारी को उनके आंसू नहीं दिखे। बेटी को गुजरे 8 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उमेश को अपनी बेटी की याद आती है तो उसी मलबे के किनारे कुछ अगरबत्ती जला देते हैं।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: इस एक्ट्रेस के साथ 5 बार हुआ ऐसा, जो सुन कर दहल जाएंगे आप

Tags:    

Similar News