लापता बच्चे का शव बरामद, बोरे में बंद कर घर के सामने रख गए अपराधी

एसपी सिटी दिनेश यादव का मानना है कि अपहरण फिरौती के लिए नहीं किय़ा गया होगा। पुलिस इस हत्या में रंजिश या किसी और साजिश के ऐंगल से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय रहते बच्चे को ढूंढने का प्रयास करती तो वह जिंदा होता।

Update: 2016-08-29 12:20 GMT

नोएडा: सेक्टर- 5 में दो दिन से लापता बच्चे का शव बोरे में बंद करके अपराधी उसके घर के सामने ही रख गए। 8 साल का यह बच्चा 27 अगस्त से गायब था। परिजनों का आरोप है कि हत्या के लिए बच्चे का अपहरण किया गया। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

घर के सामने रखा शव

-परिजनों ने बताया कि 27 अगस्त को कर्ण (8) अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया था। लेकिन लौटते समय रास्ते से ही गायब हो गया।

-तलाश के बाद परिवार वालों ने कोतवाली सेक्टर-20 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

-सोमवार को बच्चे का शव घर के सामने बोरे में रखा मिला। सुबह बदबू आने पर लोगों को इसके बारे में पता चला।

 

गांव में तनाव

-बच्चे के पिता राम अवतार सिलाई का काम करते हैं। ऐसे में, एसपी सिटी दिनेश यादव का मानना है कि अपहरण फिरौती के लिए नहीं किय़ा गया होगा।

-पुलिस इस हत्या में रंजिश या किसी और साजिश के ऐंगल से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

-परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय रहते बच्चे को ढूंढने का प्रयास करती तो वह जिंदा होता।

-घटना के बाद से गांव में आक्रोश का महौल है। हरौला और सेक्टर-५ में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Tags:    

Similar News