कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्लेटफॉर्म के निर्माणाधीन शौचालय के बाहर एक 10 माह के बच्चे का शव पड़ा मिला। सूचना पर जीआरपी के सीओ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या थी घटना ?
-कानपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई।
-किसी औरत ने अपने 10 माह के बच्चे को सेंट्रल स्टेशन के एक अधबने शौचालय के बहार छोड़ चली गई।
-मासूम की मौत हो चुकी थी।
-बच्चे के शव को रेलवे ट्रैक में रह रहे चूहों ने नोच खाया।
-जीआरपी ने शव की शिनाख्त के लिए काफी समय तक स्टेशन पर ही रखा।
-बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ ने बताया
सीओ राम कृष्ण मिश्र ने बताया की प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 के निर्माणाधीन शौचालय के पास एक नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की जांच की गई। डीएनए सैंपल भी लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन की जा रही है।