डीसीएम और वैन की टक्कर में मां-बेटे समेत एक महिला की मौत

घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित मुगल रोड बेंदा गांव के पास दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई । बिधनू के कठारा गांव में रहने वाले शेखर राजपूत अपने परिवार के साथ मुक्ता देवी के दर्शन करने के लिए गए थे ।

Update:2019-06-23 18:33 IST
kanpur-dcm-van-takkar

कानपुर: डीसीएम और वैन की आमने सामने जोरदार टक्कर में वैन में सवार मां बेटे समेत एक महिला की मौत हो वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वैन में एक ही परिवार लोग सवार थे। पूरा परिवार मूसानगर स्थित मुक्ता देवी के दर्शन कर के लौट रहा था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे लोगो को बाहर निकालवाया । गंभीर रुप से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ये भी देखें : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लेखपालों को बांटे लैपटाप

घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित मुगल रोड बेंदा गांव के पास दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई । बिधनू के कठारा गांव में रहने वाले शेखर राजपूत अपने परिवार के साथ मुक्ता देवी के दर्शन करने के लिए गए थे ।

ये भी देखें : चमकी बुखार: सांसद -विधायक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बनाया बंधक

इस हादसे में शेखर राजपूत और उनकी मां सियादूलारी व नंदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं राजश्री ,विपिन , पंकज राजपूत और कमला देवी घायल है । सभी घायलों का उपचार हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

ये भी देखें : बिहार: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अबतक 129 की मौत

घाटमपुर इंस्पेक्टर हरमीत सिंह के मुताबिक वैन में सवार लोग मुक्ता देवी के दर्शन कर के लौट रहे थे । वैन की डीसीएम से टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है । सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है । मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देदी गई है ।

Tags:    

Similar News