दीपक सिंघल अभी भी हैं यूपी के चीफ सेक्रेटरी, राहुल भटनागर को पद मिला नाम नहीं
लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने दस दिन पहले तक मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल को उनके पद से हटा कर राहुल भटनागर को इस पद पर बैठा दिया था लेकिन वो अभी तक उनके गले की फांस बने हुए हैं।
देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में पिछले 12 सितम्बर से मचे घमासान के बीच सीएम अखिलेश यादव ने मौका देखा और उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया। दीपक सिंघल ने ये पद समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की कृपा से पाया था। वो अखिलेश यादव को कतई पसंद नहीं थे।
अखिलेश ने परिवार में मचे घमासान के बीच पहली गाज राज्य के सबसे बड़े नौकरशाह पर गिराई। उन्होंने दीपक सिंघल को 13 सितंबर को हटा कर राहुल भटनागर को ये पद दे दिया था, लेकिन वो अभी तक अपने पुराने पद पर बने हुए हैं।
हां ये सच है। यूपी सरकार की नियुक्ति विभाग की वेब साइट पर मुख्य सचिव पद पर दीपक सिंघल अभी तक दिखाई दे रहे हैं। मतलब विभाग ने 13 सितम्बर से अपनी वेबसाइट को अपडेट नहीं किया है।
आगे की स्लाइड में देखें वेब साइट की फोटो...
ये भी पढ़ें...
मुलायम से मिलकर लौटते ही अखिलेश ने छीनी मुख्य सचिव दीपक सिंघल की कुर्सी...
UP के मुख्य सचिव दीपक सिंघल की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती...
बार-बार फिसलती जुबान कहीं बन न जाए दीपक सिंघल के लिए प्रॉब्लम...
दीपक सिंघल के बड़बोलेपन से आखिर नाराज हो ही गए मुख्यमंत्री अखिलेश...
जब सीएस दीपक सिंघल ने सीएम को उनके सलाहकार से बात करते समय रोका...