Lucknow News: बीपी और कैल्शियम की दवा में खराबी, शिकायत के बाद भी जारी रही सप्लाई

Lucknow News: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों ने दवा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। सरकारी ड्रग कॉरपोरेशन द्वारा आपूर्ति की गई कैल्शियम की दवा नमी से प्रभावित पाई गई है।;

Update:2025-03-12 12:14 IST

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों ने दवा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। सरकारी ड्रग कॉरपोरेशन द्वारा आपूर्ति की गई कैल्शियम की दवा नमी से प्रभावित पाई गई है। मरीजों का कहना है कि जैसे ही दवा का रैपर खोला जाता है, वह चूर्ण की तरह बिखर जाती है, जिससे उसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।

अस्पताल में इलाज कराने आए कई मरीजों ने शिकायत दर्ज कराई है कि दवा खाने के बावजूद उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, नमी से प्रभावित दवाएं अपनी गुणवत्ता खो देती हैं और शरीर पर असर नहीं डालतीं। बलरामपुर अस्पताल में इस समस्या को लेकर दवा काउंटर पर भी शिकायतें बढ़ रही हैं।

मरीजों की शिकायत, दवा हो रही बेअसर

अस्पताल में इलाज कराने आए कई मरीजों ने शिकायत दर्ज कराई है कि दवा खाने के बावजूद उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, नमी से प्रभावित दवाएं अपनी गुणवत्ता खो देती हैं और शरीर पर असर नहीं डालतीं। बलरामपुर अस्पताल में इस समस्या को लेकर दवा काउंटर पर भी शिकायतें बढ़ रही हैं।

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

बलरामपुर अस्पताल के कार्यवाहक निदेशक डॉ. संजय तेवतिया ने कहा कि कैल्शियम की दवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। यदि दवा मानकों पर खरी नहीं उतरती, तो उसे तत्काल वापस किया जाएगा। हालांकि, मरीजों का कहना है कि खराब दवा पहले ही कई लोगों को वितरित की जा चुकी है।

बीपी की दवा पर भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब सरकारी अस्पतालों में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। इससे पहले बीपी (ब्लड प्रेशर) की दवा टेल्मीसारटेंन 40 एमजी में भी नमी की शिकायत आई थी। मरीजों ने बताया था कि दवा का रैपर खुलने पर वह टूट जाती थी, लेकिन शिकायतों के बावजूद अफसरों ने उसे वापस नहीं किया। 

Tags:    

Similar News