Lucknow पहुंचे रक्षा मंत्री, मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन और मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात..सबका साथ-सबका विकास का मंत्र

Rajnath Singh at Lucknow : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 16 जून को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।;

Update:2023-06-16 18:39 IST
मनकामेश्वर मंदिर में पूजा करते राजनाथ सिंह (Photo:आशुतोष त्रिपाठी)

Rajnath Singh at Lucknow : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (16 जून) को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। राजनाथ सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो सबसे पहले नदवा कॉलेज (Nadwa College, Lucknow) पहुंचे। इसके बाद रक्षा मंत्री मनकामेश्वर मंदिर पहुंच दर्शन पूजन किए। मंदिर के पुजारी साथ रहे। लखनऊ सांसद ने आज अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शिरकत की।

देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का 3 दिवसीय लखनऊ दौरा 'सबका साथ-सबका विकास' संदेश के साथ शुरू हुआ। राजनाथ सिंह मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ-साथ यहां पढ़ने वाले तालिब से भी बातचीत की।

मौलाना राबे हसनी नदवी के परिजनों से मिले
राजनाथ सिंह नदवा कॉलेज गए। वहां मौलाना राबे हसनी नदवी (Maulana Rabe Hasani Nadvi) के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें, 13 अप्रैल को उनका निधन हो गया था। वो नदवा कॉलेज के महाप्रबंधक थे। इस दौरान कई मुद्दों पर परिजनों से बात हुई। हालांकि, उन लोगों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई।

'लखनऊ को विश्वस्तरीय बनाना है'

नदवा कॉलेज से निकलने के बाद राजनाथ सिंह मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां महंत दिव्या गिरी (Mahant Divya Giri) ने पूजा-अर्चना कराई। पक्का पुल के पास लेटे हुए हनुमानजी के मंदिर में भी वो दर्शन के लिए पहुंचे। जहां मंदिर प्रशासन ने उन्हें लेटे हुए हनुमानजी की तस्वीर और गदा को प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने लोगों से कहा कि, लखनऊ को विश्वस्तरीय बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं।

राजनाथ सिंह- छोटे मन से कोई बड़ा काम नहीं कर सकता
राजनाथ सिंह देर शाम करीब 7 बजे चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन-पूजन के साथ आरती की। भगवान को माला अर्पित की। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मंदिर समिति के लोगों ने जब मंदिर के बारे में मुझे जानकारी दी, तो मेरे मन में इच्छा हुई कि मैं भी हनुमान जी का दर्शन करूं। अमूमन मंदिर पूजा स्थल पर मैं कुछ मांगता नहीं। मेरा मानना है कि छोटे मन से कोई बड़ा काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, छोटे मन से जनता की सेवा भी ईमानदारी के साथ नहीं कर सकता है।'

मैंने कभी भी आश्वासन नहीं दिया

उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान मैं कभी कोई आश्वासन नहीं देता। यहां सड़क ला दूंगा, यहां स्वर्ग बना दूंगा, समस्याओं का समाधान कर दूंगा। मैंने कभी भी आश्वासन नहीं दिया। मैं सदैव यही कहता हूं कि मैं प्रयास करूंगा। दरअसल, मैं मानता हूं कि जीवन में मनुष्य को कामयाबी तभी मिल पाती है। जब ऊपर वाले की कृपा होती है।'

मेयर सुषमा खर्कवाल भी रहीं साथ

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बताया, कैसे मुस्लिम समाज के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भलाई के काम कर रही है। यहां उनके साथ मेयर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharwal), महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News