समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाने की मांग
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उप्र लोक सेवा आयोग से 27 नवम्बर 2016 को सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।;
लखनऊ: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उप्र लोक सेवा आयोग से 27 नवम्बर 2016 को सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
अमिताभ ने इस परीक्षा की द्वितीय पाली के सामान्य हिंदी के पेपर लीक की आशंका में थाना हजरतगंज, लखनऊ में मुक़दमा दर्ज करवाया था। अमिताभ ठाकुर ने समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाने की एक और कोशिश की है।
ये भी पढ़ें...लखनऊ- घूस लेते LDA का बाबू अरेस्ट, एन्टी करप्शन की टीम ने LDA गेट से किया गिरफ्तार
इस बार अमिताभ ठाकुर ने उप्र लोक सेवा आयोग के सचिव को एक पत्र भेजा है। जिसके माध्यम से अमिताभ ने कहा है कि सीबीसीआईडी की विवेचना रिर्पोट आई है। जिसमें कई गंभीर कमियां हैं।
उन्होंने कई बिन्दुओं पर विवेचना नहीं की है। जबकि कई अन्य बिन्दुओं पर गलत निष्कर्ष निकाला है। अतः वह सीबीसीआईडी के इस अंतिम रिपोर्ट का कोर्ट में विरोध करेंगे।
ये भी पढ़ें...लखनऊ-वाराणसी रूट पर जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक इंजन से रेलगाड़ियां
उन्होंने कहा है कि इस मामले में सीबीसीआईडी द्वारा भेजी गयी अंतिम रिपोर्ट भी अभी कोर्ट द्वारा स्वीकार नहीं की गयी है। मामले में 02 जुलाई 2019 को अगली सुनवाई होनी है। अतः अंतिम रिपोर्ट के स्वीकार होने तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जाये।
ये भी पढ़ें...नहीं होगी ममता दीदी की बायोपिक रिलीज, जानें क्यों लगी रोक?