KGMU स्थापना दिवस पर गृहमंत्री से की गई एम्स का दर्जा देने की मांग
सरकार को जितना हेल्थ सेक्टर पर जितना खर्च होना चाहिए उतना नहीं हो रहा-राजनाथ सिंह जीडीपी का सिर्फ 1.16 प्रतिशत खर्च है स्वास्थ्य सेक्टर पर-राजनाथ सिंह;
लखनऊ: किंग जार्ज मेडकल युनिवर्सिटी (केजीएमयू) के अटल कन्वेंशन सेंटर में 114 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आज एम्स की मांग का पत्र गृहमंत्री सौंपा गया। राजनाथ सिंह ने केजीएमयू के प्रोफेसर्स की लिखी कई किताबों का विमोचन किया। इस दौरान गृहमंत्री द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कार्य करने वालों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें— 2014 से पहले नहीं हुआ पूर्वांचल का विकास, रहा उपेक्षित: मनोज सिन्हा
गृहमंत्री का केजीएमयू में बयान
केजीएमयू का मुख्य अतिथि बनना गौरव की बात-राजनाथ सिंह
केजीएमयू की ख्याति आज विश्व भर में है जो हमारे लिए गौरव की बात-राजनाथ सिंह
मनुष्य अपनी कृतियों से जीवन में विभूषित हो सकता है-राजनाथ सिंह
ह्रदय से सम्मान सिर्फ चिकित्सक का ही होता है-राजनाथ सिंह
डॉक्टर्स का मन अन्य लोगों से बड़ा होता है-राजनाथ सिंह
बड़े मन वाला ही समाज में सम्मान पाता है-राजनाथ सिंह
चिकित्सा सेवा साधना है-राजनाथ सिंह
ये भी पढ़ें— बिहार एनडीए का सीट बंटवारे को लेकर ये फार्मूला, एलजेपी को 6, भाजपा-जदयू का इतनी सीटों पर कब्ज़ा
सरकार को जितना हेल्थ सेक्टर पर जितना खर्च होना चाहिए उतना नहीं हो रहा-राजनाथ सिंह
जीडीपी का सिर्फ 1.16 प्रतिशत खर्च है स्वास्थ्य सेक्टर पर-राजनाथ सिंह
हम स्वास्थ्य सेक्टर में ढाई प्रतिशत तक खर्च ले जाने का प्रयास कर रहे-राजनाथ सिंह
आयुष्मान से बड़ी स्कीम न अभी तक हुई है, न ही होगी-राजनाथ सिंह
नेता का स्वभाव होता है आश्वासन देना, पर मैं आश्वासन देता नहीं पूरा करना चाहता हूँ-राजनाथ सिंह
केजीएमयू को थोड़ा नियम चेंज कर ही एम्स का दर्जा मिल सकता है-राजनाथ सिंह
समय कम बचा है, लेकिन हम एम्स के लिए कोशिश करेंगे-राजनाथ सिंह
केजीएमयू एम्स बनेगा तो मेरे लिए भी सम्मान की बात होगी-राजनाथ सिंह
ये भी पढ़ें— 31 दिसंबर तक मिल मालिक गन्ना किसानों का बकाया नहीं किया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा: योगी
कार्यक्रम में राज्यमंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान के रूप में धरती पर अगर कोई मिलेगा तो वह डॉक्टर है। आप कुछ भी बन जाइए पर डॉक्टर बनना कुछ और बात है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ जयश्री बेन मेहता मौजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री आशुतोष टण्डन, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, वीसी एमएल भट्ट सहित तमाम सीनियर डॉक्टर, केजीएमयू प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम मौजूद रहे।