BRD मेडिकल कालेज के रिकार्ड जलने की न्यायिक जांच की मांग
पूर्वांचल के जिलों में इंसेफेलाइटिस बीमारी से बच्चों की मौत मामले के रिकार्ड जलकर नष्ट हो जाने की न्यायिक जांच कराने की मांग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गयी है।
इलाहाबाद: पूर्वांचल के जिलों में इंसेफ्लाइटिस बीमारी से बच्चों की मौत मामले की बी.आर.डी. मेडिकल कालेज गोरखपुर के रिकार्ड जलकर नष्ट हो जाने की न्यायिक जांच कराने की मांग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गयी है।
अधिवक्ता सुनीता शर्मा ने अपनी विचाराधीन जनहित याचिका में पूरक हलफनामा दाखिल कर रिकार्ड जलने पर आपराधिक षडयंत्र की आशंका जाहिर करते हुए दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है। याची का कहना है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव की मेडिकल कालेज की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश हो चुकी है।जुलाई 18 में बरसात होने के बाद फिर से वहां महामारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। कहा गया है कि लापरवाह अधिकारियों को बचाने के लिए रिकार्ड जला दिये गये हैं। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए।