Deoria News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत, अनाथ हो गए दो मासूम

Deoria News: हादसे में जयकिशनु व उनकी पत्नी किरन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर लोग सड़क की तरफ दौड़ पड़े, घटना स्थल पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गयी।;

Update:2024-12-04 20:24 IST

Deoria News

Deoria News: जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया-हाटा मार्ग पर रामपुर गौनरिया के समीप पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार दम्पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप व चालक को हिरासत ले लिया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार महुआडीह थाना क्षेत्र के चिऊरहा खास निवासी जयकिशुन यादव (55) पुत्र अयोध्या यादव गुजरात में पिछले 25 वर्षों से परिवार के साथ रहते थे। वह एक एलटी कम्पनी में वेल्डिंग का काम करते थे। जयकिशुन गांव में घर का काम कराने के लिए अपने पत्नी किरन देवी (45) के साथ मंगलवार की शाम को अपने गांव पहुंचे।

पिकअप बाइक की आमने-सामने टक्कर

बुधवार की सुबह वह पत्नी को बाइक से हाटा कस्बे में मार्केट करने के लिए गए थे, मार्केट करने के बाद वह दोपहर में लौट रहे थे। अभी वह दोनों देवरिया-हाटा मार्ग स्थित रामपुर गौनरिया चौराहे पर पहुंचे थे कि देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में जयकिशनु व उनकी पत्नी किरन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर लोग सड़क की तरफ दौड़ पड़े, घटना स्थल पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गयी। वहीं पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर मौत की जानकारी होते गांव में मातम पसर गया, बताया जा रहा है कि मृतकों के दो बेटे सत्यम (23), (19) गुजरात में ही है। दोनों बेटे माता-पिता के साथ ही रहते थे, उन दोनों को छोडकर जयकिशुन व उनकी पत्नी किरन गांव आए थे। पुलिस ने मृतक के भाई रामकिशन यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। इस सबंध में महुआडीह थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन को कब्जे ले लिया गया है।

काल के गाल में समाये पति-पत्नी, अनाथ हो गए बेटे

पिकअप की टक्कर से असमय पति-पत्नी काल के गाल में समा गए, उनकी मौत से उनके बेटे अनाथ हो गए हैं। मौत की जानकारी जब उनके बेटों को हुई तो वह चीखने-चिल्लाने लगे। वह गुजरात से घर के लिए रवाना हो गए। वहीं गांव में घटना के बाद से मातम पसर गया।

Tags:    

Similar News