Deoria News: पोखरी में चार मासूम डूबे, दो की हो गई मौत, दो की हालत गंभीर

Deoria News: हल्ला तो तब मचा जब पोखरी में डूबते बच्चों को देखकर गांव की एक महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के लोग आनन फानन में पोखरी की ओर दौड़ गए। ग्रामीणों ने प्रयास करके और पानी में उतर कर चारों मासूमों को पोखरी से बाहर निकाला, तब तक चारों मासूम अचेत हो गए थे।

Update:2024-11-20 21:55 IST

Deoria News  ( Pic- News Track)

Deoria News: देवरिया जनपद मे बुधवार को पोखरी मे डूबने से दो मासूमों की मौत हो गयी जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, दोनों का इलाज महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरहर पट्टी गांव के एक आदमी ने गांव के समीप ही पोखरी खुदवायी हुई है। जिसमें पानी भरवाया गया है। बुधवार की शाम गांव के चार मासूम बच्चे जिनमें ध्रुवशरण की 2 साल की बेटी कृति, संजय शर्मा का चार साल का बेटा अनुभव, अनिल शर्मा के चार साल की बेटी गुड़िया तथा नागेंद्र शर्मा का दो साल का बेटा युवराज खेलते खेलते पोखरी की तरफ चले गए।

यह कोई जान भी नहीं पाया कि वह कब और कैसे पोखरी के पानी में उतर गए। हल्ला तो तब मचा जब पोखरी में डूबते बच्चों को देखकर गांव की एक महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के लोग आनन फानन में पोखरी की ओर दौड़ गए। ग्रामीणों ने प्रयास करके और पानी में उतर कर चारों मासूमों को पोखरी से बाहर निकाला, तब तक चारों मासूम अचेत हो गए थे। चारों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तरकुलवा पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें देवरिया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया के पीआईसीयु मे तैनात डॉक्टरो ने कृति और अनुभव को मृत घोषित कर दिया जबकि युवराज और गुड़िया की हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News