Deoria News: देवरिया में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, खून से लथपथ मिली लाश, दुष्कर्म की आशंका
Deoria News: परिजनों ने रात भर बच्ची को ढूंढा लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला, बच्ची के कपड़े कुछ दूरी पर पड़े मिले बच्ची के साथ हैवानियत की घटना से पूरे गांव में आक्रोश है।;
देवरिया में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, खून से लथपथ मिली लाश, दुष्कर्म की आशंका: Photo- Newstrack
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां अपनी दादी के मायके में शादी समारोह में शामिल होने आयी बच्ची का शव खेत में खून से लथपथ शव मिला है। मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रात भर बच्ची को ढूंढा गया, कहीं पता नहीं चला
बता दें कि जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्ची अपनी दादी के मायके में मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने आयी थी। मंगलवार की शाम पांच बजे के बाद बच्ची गायब हो गयी, परिजनों ने रात भर बच्ची को ढूंढा लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला, बुधवार की सुबह 11 बजे घर से 200 मीटर की दुरी पर बच्ची का शव अरहर के खेत में खून से लथपथ नग्न अवस्था में मिला। बच्ची के कपड़े कुछ दूरी पर पड़े मिले बच्ची के साथ हैवानियत की घटना से पूरे गांव में आक्रोश है।
Photo- Newstrack
घटना कि जानकारी होने पर थाना अध्यक्ष भटनी अश्वनी प्रधान घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को दिया जिसके बाद क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा समेत आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा: Photo- Newstrack
परिजनों में आक्रोश, पुलिस को शव सौंपने से किया इनकार
मासूस बच्ची के साथ हैवानियत की घटना से पूरे गांव मे आक्रोश है। परिजनों ने बच्ची के शव को पुलिस को देने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने घटना को लेकर जल्द खुलासा करने की मांग है। पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।