Deoria News: घरेलू विवाद मे पत्नी ने पति की हत्या, आरोपी पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत मे

Deoria News: पत्नी ममता से आज सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो हो गया। विवाद मे पत्नी ममता ने अपने पति विजय प्रताप यादव की ईंट से मारकर तथा धारदार हसिया से मारकर हत्या कर दी।;

Update:2024-12-07 15:26 IST

 Deoria News (  Source- Newstrack)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से बड़ी खबर आ रही हैं। जहाँ पत्नी ने अपने ही पति का घरेलु विवाद मे ईंट एवं हसिया से हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत मे लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

जनपद के कोतवाली क्षेत्र के सोंदा के वरवा गौर स्थान निवासी विजय प्रताप यादव का उसकी पत्नी ममता से आज सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो हो गया। विवाद मे पत्नी ममता ने अपने पति विजय प्रताप यादव की ईंट से मारकर तथा धारदार हसिया से मारकर हत्या कर दी।सुचना के वाद सदर कोतवाल दिलीप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर संजीव रेड्डी ने घटना स्थल पर पहुंच लोगो से जानकरी लिया तथा आरोपी पत्नी ममता को हिरासत मे ले लिया, मृतक विजय प्रताप यादव का 10 वर्ष का पुत्र प्रिंस हैं।

शराब पीने को लेकर पति पत्नी मे रहता था विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विजय प्रताप यादव शराब का आदि हो चूका था और शराब पीकर पत्नी ममता को हमेशा मारता पीटता रहता था। जिससे पत्नी कई महीनो से अपने मायके मे रहती थी। आज अपने ससुराल मे किसी शादी मे शामिल होने आयी थी जहाँ पति पत्नी मे विवाद के पत्नी ने हत्या कर दियासदर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद मे पत्नी ने पति का हत्या कर दिया हैं उसे हिरासत मे लिया गया हैं

Tags:    

Similar News