Deoria News: विशाल सिंह हत्याकांड, पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Deoria News: आज सुबह सुबह आरोपी और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी। गोरखपुर जनपद के रहने वाला आरोपी मो.रजा को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गयी, वह घायल हो गया है।;
Deoria News: सुबह सुबह पुलिस की हत्यारोपी से हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली और विशाल सिंह हत्या कांड के मुख्य आरोपी रजा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसका इलाज महर्षि देवरहवा मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है।
गौरतलब है कि बीते 16 नवंबर की देर रात एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया गांव के रहने वाले छात्र विशाल सिंह की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। परिजनों ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आज सुबह सुबह आरोपी और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी। गोरखपुर जनपद के रहने वाला आरोपी मो.रजा को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गयी, वह घायल हो गया है।
बताया जाता है कि मृतक विशाल सिंह गोरखपुर में दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में बीकाम का छात्र था। इसी दौरान किसी बात को लेकर मोहम्मद रजा खान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका बदला लेने के लिये आरोपी मोहम्मद रजा मृतक विशाल सिंह के गांव के पास चौराहे पर अपने साथियों के साथ पहुंचा और विशाल को घर से बुलाकर कई बार चाकुओं से विशाल पर वार कर दिया और फरार हो गया, जहां मौके पर ही विशाल की मौत हो गयी।
पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कानून कारवाई जुटी थी। पुलिस को पता चला कि गोरखपुर जनपद के रहने वाला आरोपी मोहम्मद रजा किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए बघड़ा पुल के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की जहां आरोपी रजा ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की और भागने लगा, इस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोहम्मद रजा के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और हत्या प्रयुक्त हुये चाकू को भी पुलिस बरामद कर लिया गया है।
करनी सेना भारत ने आंदोलन की दी थी चेतावनी, पुलिस पर था दवाव
करनी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिँह वीरू सोमवार को मृतक विशाल सिंह के गांव हौली बलिया पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों के पैर में नहीं बल्कि सीने और सिर में गोली मारे। इस सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव के एक युवक की हत्या में शामिल एक नामजद आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पैर मे गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक से कुछ उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसकी हत्या उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी।