बुद्धिजीवी सम्मेलन: रायबरेली में हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हुए शामिल
पत्रकारों ने डिप्टी सीएम से पूछा की आपकी सरकार भूमाफियाओं पर कार्यवाही की बात कर रही बावजूद इसके रायबरेली के ऊंचाहार का एक दलित है जो कलेक्ट्रेट का चक्कर लगा रहा है। उद्योग विभाग जो सरकारी विभाग है वही उसकी जमीन को बेंच दे रहा है।
रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। वो यहां बुद्धजीवि सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में दिनेश शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव पहले हो जाएंगे और बोर्ड की परीक्षा पंचायत के बाद 24 अप्रैल से होगी।
15 फरवरी से सारे विद्यालय और महाविद्यालय भी खोल दिए जाएंगे
रायबरेली के होटल सारस में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने आगे कहा की 15 फरवरी से सारे विद्यालय और महाविद्यालय भी खोल दिए जाएंगे। वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हाल ही पेश हुए केंद्रीय बजट पर अपनी सरकार का जमकर बखान करते रहे। लेकिन जब मीडिया ने उन्हे घेरना शुरू किया तो हर सवाल पर गोल-मोल जवाब देकर बचते नजर आए।
ये भी देखें: फैज अहमद फैज: आधुनिक उर्दू शायरी को दी नई ऊंचाई, पढ़ें उनके मशहूर शेर
पत्रकारों ने डिप्टी सीएम से पूछा सवाल
पत्रकारों ने डिप्टी सीएम से पूछा की आपकी सरकार भूमाफियाओं पर कार्यवाही की बात कर रही बावजूद इसके रायबरेली के ऊंचाहार का एक दलित है जो कलेक्ट्रेट का चक्कर लगा रहा है। उद्योग विभाग जो सरकारी विभाग है वही उसकी जमीन को बेंच दे रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा ये व्यक्तिगत प्रकरण जब हम लोगों के सम्मुख आते हैं तो त्वरित कार्यवाही करते हैं। अगर ये प्रकरण आएगा तो हम लोग त्वरित कार्यवाही करेंगे।
ये भी देखें: India vs England: रोहित शर्मा ने जड़ी टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी, भारत को संभाला
वहीं पत्रकारों ने डिप्टी सीएम से एक और सवाल दागते हुए प्रश्न किया की 11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती थी और आपके जिला मीडिया प्रभारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं के पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि है। इस पर डिप्टी सीएम बोले इसका जिक्र इसलिए ना करे कि निचले स्तर पर अगर किसी ने अगर त्रुटि किया होगा तो उसका संशोधन भी उन्होंने किया होगा। इसके बाद डिप्टी सीएम खुद धन्यवाद बोलकर उठ लिए।
रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह, रायबरेली
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।