Sultanpur: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- हार का चौका लगाएंगे

Sultanpur: अखिलेश यादव पर कमेंट करते हुए केशव मौर्या (Keshav Maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं। वे बार-बार हार कर, हार का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।;

Report :  Fareed Ahmed
Update:2022-06-08 16:03 IST

सुल्तानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Sultanpur News: सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) आज सुल्तानपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव (SP chief and former CM Akhilesh Yadav) के साथ कांग्रेस (Congress), बसपा (BSP) पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में अवैध अतिक्रमण (illegal encroachment) करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने साफ कहा कि यदि माफिया कब्जा किया होगा तो बुल्डोजर चलाया जायेगा, गरीब कब्जा किया होगा तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था करके अवैध अतिक्रमण खाली करवाया जाएगा।वहीं अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) पर कमेंट करते हुये केशव मौर्या (Keshav Maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं। 2014, 2017, 2019 और 2022 में उनकी हार हुई है। वे बार-बार हार कर, हार का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। साथ ही काग्रेस और बसपा पर टिप्पणी करते हुए

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में योजनाओं का 100 रुपया में से 15 रुपया ही लाभार्थियों तक पहुंचता था। हमारी सरकार में शत प्रतिशत पैसा लाभार्थी के पास पहुंच रहा। पूर्व की सरकारों में दलालों की तिजोरी में ज्यादातर योजनाओं का पैसा जाता था।पूरी दुनिया मे ये माना जाता है कि अगर कोई कुछ कर सकता है तो वो भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ कर सकता है।


गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे थे केशव मौर्य

दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज यहां आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में बतौर मुख्यतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस लाइन में करीब 11 बजे उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। जिलाध्यक्ष समेत भाजपा विधायकों ने केशव मौर्या का स्वागत किया।

वहां से सड़क मार्ग से होते हुए वे नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर पहुंचे। जहां केशव मौर्या ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया वहीं मंच से संबोधित करते हुये केशव मौर्या ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्या मीडिया से रूबरू हुये।

Tags:    

Similar News