स्वामी चिन्मयानंद पर डीजीपी ओपी सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया
स्वामी चिन्मयानंद के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने एक लड़की का शारीरिक शोषण किया और उसे ब्लैकमेल किया हैं।;
लखनऊ डेस्क: स्वामी चिन्मयानंद के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने एक लड़की का शारीरिक शोषण किया और उसे ब्लैकमेल किया हैं।
जिसके बाद लड़की के परिवार वालो ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्हें रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है।
पढ़ें...
स्वामी चिन्मयानंद ने कहा- सिर्फ मुलायम ही बनवा सकते हैं राम मंदिर
राम मंदिर पर संतों के आदेश की प्रतीक्षा कर रही भाजपा: केशव प्रसाद मौर्य
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में छात्राओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है।
छात्रा के परिजनों की तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बता दें यह कॉलेज पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का है। परिजनों ने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पढ़ें...
डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण, देखें तस्वीरें
DGP ओपी सिंह UP के पुलिस अधिकारियों सहित 256 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे सम्मानित
डीजीपी का यह कहना:
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है।
डीजीपी ने कहा है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा।
एसएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।
पढ़ें...
योगी आदित्यनाथ बोले- अयोध्या में राम मंदिर था है और रहेगा भी
राम मंदिर: अयोध्या में आज साधु संतों का सम्मेलन,संत ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला
नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से लगाईं थी गुहार:
एसएस कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने सोशल मीडिया पर बीते शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी।
इस वीडियो में पीड़िता ने स्वामी पर गंभीर आरोप लगाया था।
वीडियो में उसने कहा, 'संत समाज का एक बहुत बड़े नेता ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है।
मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य हैं। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।'