स्पोर्ट्स कालेज में अनियमितताओं की निदेशक 8 सप्ताह में करें जांच

याची ने स्पेार्टस कालेज में कुछ अनियमितताओं की शिकायत निदेशक से की थी किन्तु उसका कहना था कि निदेशक उन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Update: 2019-11-11 14:51 GMT

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार के खेल निदेशालय को गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में की गयी कथित अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें—सुरक्षा के घेरे में SC के पांचों जज, अयोध्या पर दिया था ऐतिहासिक फैसला

कोर्ट ने कहा निदेशक को आदेश दिया है कि आदेश की प्रति मिलने के आठ सप्ताह के भीतर जांच की कार्यवाही पूरी की जाये।यह आदेश चीफ जस्टिस गोविंद माथुर एवं जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने लक्ष्मीकांत सिंह की ओर से पिछले वर्ष दाखिल की गयी जनहित याचिका पर सेामवार को सुनवायी करते हुए पारित किया।

ये भी पढ़ें— स्नातक चुनाव की तैयारियां हुई और तेज़

याची ने स्पेार्टस कालेज में कुछ अनियमितताओं की शिकायत निदेशक से की थी किन्तु उसका कहना था कि निदेशक उन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News