खुशखबरी: यूपी रोडवेज की बसों में प्रदेश के बाहर भी दिव्यांगों करेंगे 'फ्री' यात्रा
अब यूपी रोडवेज की बसों में प्रदेश के बाहर भी दिव्यांगों को फ्री सफर की सुविधा होगी। राज्य सड़क परिवहन निगम ने दिव्यांगों के लिए बस यात्रा की इस सुविधा को मंजूरी दे दी है।
लखनऊ: अब यूपी रोडवेज की बसों में प्रदेश के बाहर भी दिव्यांगों को फ्री सफर की सुविधा होगी। राज्य सड़क परिवहन निगम ने दिव्यांगों के लिए बस यात्रा की इस सुविधा को मंजूरी दे दी है। मौजूदा नियमावली में भी जरूरी संशोधन किया गया है।
यह भी पढ़ें .... लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित हुआ UPSRTC, परिवहन आयुक्त बोले- जल्द लगेगी मेगा अदालत
प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जीओ (गवर्नमेंट ऑर्डर) जारी कर कहा है कि दिव्यांगों के लिए एयरकंडीशन्ड (एसी), शयनयान (स्लीपर) और वातानुकूलित वीडियोयुक्त बसों पर यह सुविधा लागू नहीं होगी।
यह भी पढ़ें .... UPSRTC में करोड़ों का MST घोटाला, इस तरह लगाया जा रहा चूना
इस सुविधा को दिव्यांगजन के आधार से भी लिंक किया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी डीएम, मंडल उपनिदेशक और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।